scorecardresearch
 

शाहिद कपूर संग कोल्ड वॉर पर रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी? किस बात पर हुआ था विवाद

Ranveer Singh on cold war with Shahid Kapoor पद्मावत के बाद से ही शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के बीच कोल्ड वॉर की बातें होती रही हैं. अब एक इंटरव्यू में रणवीर से इसी को लेकर सवाल भी पूछा गया. जानिए सिम्बा एक्टर ने क्या जवाब दिया. 

Advertisement
X
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

Ranveer Singh on cold war with Shahid Kapoor 2018 में आई फिल्म पद्मावत की रिलीज के दौरान रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की कोल्ड वॉर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते. यहां तक कहा गया कि दोनों एक्टर्स के बीच तालमेल बनाने के लिए दीपिका पादुकोण की मदद ली गई. हालांकि मीडिया से बातचीत में कभी दोनों ने कथित कोल्ड वॉर को खुलकर नहीं स्वीकारा. एक इंटरव्यू में रणवीर से शाहिद संग मनमुटाव पर सवाल किया गया.

रणवीर ने कहा, ''शाहिद कपूर और मेरे बीच सबकुछ ठीक था. हम एकसाथ बहुत खुश थे. मुझे लगता है कि पद्मावत की शूटिंग के दौरान हमने अच्छा समय बिताया.'' बताते चलें कि शाहिद ने पद्मावत की रिलीज के दौरान कहा था कि वे भंसाली की फिल्म के सेट पर खुद को "आउटसाइडर" महसूस करते हैं. जिसके जवाब में रणवीर ने कहा था, "मैंने शाहिद को सेट पर घर की तरह महसूस कराने की हर संभव कोशिश की थी."

Advertisement

View this post on Instagram

This song is on repeat 😫 I can't stop listening. Ranveer performed well, also Jim Sarbh nailed his character. He should get the best supporting actor, and Ranveer has already got one for best actor 😁🔥 - Song: Binte Dil Movie: Padmaavat (2018)

A post shared by krrish_lovesbolly ⓀⓇⒾⓈⒽⓃⒶ (@bolly.fanboy) on

दोनों के बीच ये मनमुटाव रणवीर सिंह के उस बयान को माना जाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे "कमीने" में शाहिद का रोल उनसे बेहतर कर सकते थे. तब जाकर शाहिद ने भी रणवीर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ''अगर मैं पद्मावत में खिलजी का रोल करता तो मेरी अलग अप्रोच होती."एक्टर्स के इन्हीं बयानों के आधार पर दोनों के बीच कोल्डवॉर की बातें सामने आती रही हैं.  

View this post on Instagram

Ranveer singh talking about deepika padukone in famously filmfare season 2 😍💞 Ps. More parts will post tomorrow stay tuned ❤ . . . . . . . . . . . . . . . . #deepikapadukone #deepika #deepu #dp #deepikaheartbeat @deepikapadukone @shaleenanathani ____________________________________________ #bollywood #Hollywood #padmavati #deepy #omshantiom #piku #yejawanihedeewani #ranveersingh #deepikaheaven #bajiraomastani #ramleela #ranveer #deepveer #ranveersingg #deepika #deepu #deepikabeautiful #Tamasha #gainfollowers #gainlikes #gainviews

Advertisement

A post shared by ranveersingh (@ranveersingh._.fp) on

View this post on Instagram

Tag your Afghani 🇦🇫 friends 😂❤️#padmavati ❤️Follow ➡️ @myranveersingh for more updates🙏👌😘 @myranveersingh .__ 👌👌 #myranveersingh @ranveersingh #ranveersingh 👑💘 ♥❤💙💚💛💜💝💋❣💟😍💞♡ ● ● ●_ ● ● { Follow for More ➡️ @myranveersingh } ✳️❇️✳️ ● ● ● ● 🎆🎇✨🌟⭐️🌠🎡🗼🍸🍭🍦 ~♥~~♥~~♥~~♥~~♥~~♥~ 🌼 🏵 💞 💥 🖤 😘😍😇😊😉☺🤔😏😝😻🙈 . . [#zeecineawards #shahrukhkhan #shahidkapoor #akshaykumar #aishwaryarai #aliabhatt #varundhawan #deepikapadukone #priyankachopra #kareenakapoor #sonamkapoor #salmankhan #katrinakaif #taapsee #shraddhakapoor #madhuridixitnene #kingkhan #bollywood #sonakshisinha #afghanistan #afghansong #bollywoodsongs #indian #arjunkapoor #nehakakkar #ozee ]

A post shared by RANVEER SINGH FAN CLUB👑 (@myranveersingh) on

View this post on Instagram

The epitome of beauty and grace @deepikapadukone ⭐✨ :: #heroinesofsanjayleelabansali #bollywoodaestheticfeed#bollywoodaesthetic#ranveersingh #shahidkapoor #deepveer #padmavati #padmavat ##bollywood ##sanjayleelabhansali #devdas #hindicinema #hindifilms #evergreen #iconicfilms #moviescenes #movies #bollywoodactress#2000s #royal #aesthetic#aishwaryarai #aishwaryaraibachan #srk #shahrukhkhan

A post shared by 🍓 (@cinephiles9) on

हालांकि पिछले साल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने अपने कमेंट के लिए शाहिद कपूर से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था- ''बॉलीवुड में मेरे पहले साल में मैं काफी एरोगेंट था. ये सब कुछ मुझे नहीं कहना चाहिए था. मुझे अपने कमेंट पर खेद है.''

Advertisement

बता दें, पद्मावत में रणवीर ने पहली बार नेगेटिव रोल प्ले किया था. जल्द ही एक्टर की मूवी गली बॉय रिलीज होने वाली है. इसमें उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है.

उधर, पिछले साल पद्मावत के बाद शाहिद की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आई थी. फिल्म आने से पहले चर्चाओं में थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल दिखाने में नाकामयाब रही.  

Advertisement
Advertisement