रणवीर सिंह इन दिनों बहुत बिजी हैं. वह संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' और जोया अख्तर की 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग इतने बिजी हो गए हैं कि उन्होंने एक टीवी शो करने से इनकार कर दिया है.
खबर है कि उन्हें टीवी पर एक गेम शो होस्ट करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इनकार दिया. हालांकि वह इस शो को करना चाहते थे. उन्हें गेम शो का कॉन्सेप्ट भी बहुत पसंद आया था, लेकिन शूटिंग के लिए डेट्स नहीं होने की वजह से उन्हें इसके मना करना पड़ा.
रणवीर के इनकार करने से शो के प्रोड्यूसर भी बेहद दुखी हैं, क्योंकि वह उनकी पहली पसंद थे. दूसरी ओर रणवीर के प्रवक्ता ने भी इस खबर को सही बताया है. उन्होंने कहा कि यह सच है कि उन्हें ऐसा ऑफर मिला था, लेकिन डेट्स की वजह से वह इसे नहीं कर पा रहे हैं.