बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इंडस्ट्री अपने यूनीक ड्रेसिंग स्टाइल के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी इसी स्टाइल का मजाक उड़ाने वाले हेटर्स को रणवीर ने लाइव चैट में मजेदार जवाब दिया है. हेटर्स को रिप्लाई करते हुए उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, फैंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान रणवीर ने अपने हेटर्स को अपने काम से मतलब रखने की सलाह दी है. वीडियो में देखा जा सकता है रणवीर कहते हैं, 'कैसे कैसे कमेंट का आ रहे हैं, ऐ म्यूजिक बंद करो, ऐ तेरे को हिंदी नहीं आता है क्या, ऐ जोकर लग रहा है', हेटर्स के ऐसे कमेंट्स पर रणवीर ने उन्हें जवाब दिया, 'तुम लोगों को कोई काम धंधा नहीं है क्या, तुम लोग कुछ और जाकर करो, मेरे लाइफ में क्यों आ रहे हो'. उनके इस रिप्लाई की फैंस तारीफ कर रहे हैं.
Ranveer to haters 😂😂
Baba so many lovers log in just to chat with you, don’t bother about the haters ❤️❤️
PS - also reply to some lovers na...apne friends se toh aap phone pe baad mein chat karlena... pleaaase 💕💕 pic.twitter.com/6QsJ71LC8u
— Ranveer’s 🏏 Cafe ☕️ (@ranveercafe69) November 7, 2019
जब रणवीर ने मेकअप आर्टिस्ट को भाभी कहकर बुलाया-
हाल ही में रणवीर सिंह अपनी मेकअप आर्टिस्ट गुनीत विर्दी को भाभी कहने के कारण चर्चा में थे. एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान भाभी कहते हुए उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा था. गुनीत ने भी रणवीर के इस एंटरटेनमेंट को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'जब रणवीर सिंह आपको भाभी कहे, तब समझ लीजिए, दिल के अरमां आंसुओं में बह गए." वीडियो में गुनीत रणवीर से कह रही हैं कि आप मुझे भाभी मत बोलिए '
View this post on Instagram
रणवीर कुछ दिनों पहले हैदराबाद में फिल्म सूर्यवंशी का क्लाइमैक्स सीन शूट कर वापस लौटे हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में रणवीर स्पेशल अपीयरेंस में हैं.
वर्कफ्रंट पर, रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में नजर आएंगे. फिल्म में वो कपिल देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल प्ले कर रही हैं.