scorecardresearch
 

रणवीर ने खोला राज, दीप‍िका के इस गाने को देखकर बदल गया सबकुछ

अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण पर गर्व है. बकौल रणवीर, वह जो भी करती हैं, उसमें अपना 100 फीसदी देती हैं.

Advertisement
X
रणवीर-दीप‍िका
रणवीर-दीप‍िका

Advertisement

अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण पर गर्व है. उनके अनुसार, दीपिका जो भी करती हैं, उसमें अपना 100 फीसदी देती हैं. रणवीर जल्द ही जी टीवी के 'सा रे गा मा पा' शो में बतौर गेस्ट दिखाई देंगे.

इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान रणवीर, ऐश्वर्या पंडित नाम की एक प्रतियोगी की परफॉर्मेस देखकर चकित हो गए. ऐश्वर्या ने 2013 की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के गाने 'नगाडा संग ढोल' गाया था. उन्होंने गाने की शूटिंग के दिनों को याद किया.

रणवीर ने कहा, "इस गीत ने मेरी पुरानी यादें याद दिला दी. मैं उससे पहले शायद ही कभी दीपिका से मिला होऊंगा. उस समय आकर्षण तक ही सीमित था. जब मैंने उन्हें (दीपिका) 'नगाडा..' पर परफॉर्म करते देखा, तो चीजें बदल गईं. उसके बाद मैंने कलाकार के रूप में उन्हें और अधिक सम्मान देना शुरू कर दिया." उन्होंने कहा, "मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है, वह जो करती हैं, उसमें अपना 100 प्रतिशत देती हैं. मुझे याद है 2015 में दीपिका ने बैक टू बैक पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी."

Advertisement

बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म गोल‍ियों की रासलीला: रामलीला में रणवीर-दीप‍िका ने साथ काम किया था. बॉक्स ऑफ‍िस पर ये फिल्म ह‍िट साब‍ित हुई थी.

दीप‍िका-रणवीर की जोड़ी इन द‍िनों फैंस के बीच छाई हुई है. बीते द‍िनों 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई दीपवीर की शादी पूरे देश में चर्चा में बनी रही. शादी में चुन‍िंदा मेहमानों को बुलाया गया था. शादी के बाद दीपवीर ने 3 र‍िसेप्शन पार्टी रखीं. वेड‍िंग पार्टी के बाद रणवीर सिंह काम पर वापस लौट आए हैं. इन द‍िनों रणवीर रोह‍ित शेट्टी के डायरेक्शन में बनकर तैयार फिल्म स‍िम्बा के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement