एक्टर रणवीर सिंह अपने अतरंगी फैशन और आउफिट के लिए जाने जाते हैं. रणवीर सिंह के रंग-बिरंगी कपड़े अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि, कई बार रणवीर सिंह को अपने अनोखे और अतरंगी फैशन की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन फादर्स डे के खास मौके पर रणवीर सिंह ने बताया कि उनको अपने फैशन का आइडिया कहां से मिलता है.
हाल ही में फादर्स डे के स्पेशल दिन एक्टर रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता जगजीत सिंह भवनानी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में रणवीर सिंह के पिता सिल्वर मैटेलिक जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. रणवीर सिंह के पिता की फोटो देखकर यह कहा जा सकता है कि उन्हें फैशन इंस्पिरेशन अपने पिता से मिलती है. रणवीर ने अपने पिता की फोटो को कैप्शन दिया, well, now you Know .... #hypebeast #happyfathersday #iloveyoupapa.'
View this post on Instagram
well, now you Know .... 👨🏻🚀 #og #hypebeast #happyfathersday #iloveyoupapa
रणवीर सिंह की बात करें तो वह फिलहाल फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म साल 1983 के वर्ल्ड कप में इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
बता दें कि फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण भी कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी. शादी के बाद रणवीर और दीपिका की साथ में यह पहली फिल्म होगी. दीपवीर के फैंस भी इस जोड़ी को दोबारा एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.