scorecardresearch
 

अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह ने आलिया की लाखों की ड्रेस कर दी खराब!

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के एनर्जी लेवल को फैंस के साथ बॉलीवुड के सेलेब भी तारीफ करते हैं. वो जब स्टेज पर आते हैं तो उनकी परफॉमेंस काफी पॉवरफुल होती है. लेकिन इस पावर से आस-पास के लोग भी काफी प्रभावित होते हैं.

Advertisement
X
आलिया, रणवीर सिंह
आलिया, रणवीर सिंह

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के एनर्जी लेवल को फैंस के साथ बॉलीवुड के सेलेब भी तारीफ करते हैं. वो जब स्टेज पर आते हैं तो उनकी परफॉमेंस काफी पॉवरफुल होती है.

आलिया के पास नहीं है पापा महेश भट्ट की फिल्म करने का टाइम

हाल ही में एक अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह, आलिया बच्चों के अवॉर्ड फंक्शन में स्टेज पर परफॉमेंस देने पहुंचे थे. यहां बच्चों को देख रणवीर को बच्चा बनने में देर नहीं लगी. बॉलीवुड के बाजीराव फौरन हाथों में जेल वॉटर लेकर पहुंच गए. यही नहीं उन्होंने आलिया पर भी ये जेल वॉटर डाल दिया. हालांकि आलिया इससे नाराज होने के बजाय एंजाॅय करते नजर आईं.

दीपिका के एक्स को आलिया ने बताया अपना फेवरेट

हां, मगर ड्रेस पर पानी पड़ने के बाद आलिया की महंगी ड्रेस ज्यादा खराब हो गई तो उन्होंने स्टेज से उतरकर अंदर जाना ही बेहतर समझा. बता दें आलिया भट्ट रणवीर सिंह के साथ गलीबॉय में जल्द नजर आने वाली हैं. इन दिनों वो रणबीर कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रहीं हैं.

Advertisement

वहीं रणवीर सिंह फिल्म् पद्मावत के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. मूवी के 26 जनवरी 2018 को रिलीज होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement