scorecardresearch
 

चर्चा में रणवीर की अतरंगी ड्रेस, डिजाइनर ने शेयर किया मेकिंग वीडियो

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर स‍िंह की शादी का जश्न अभी भी जारी है. शनिवार रात दीपवीर के लिए रणवीर की बहन रितिका ने मुंबई के होटल हयात में ग्रैंड पार्टी रखी.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के बाद शनिवार रात मुंबई में एक खास कॉकटेल पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी को रितिका भवनानी ने होस्ट किया. बता दें कि रितिका, रणवीर सिंह की बहन हैं. इस पार्टी में दीपिका-रणवीर का खास लुक देखने को मिला. पार्टी में दीपिका का लहंगा और रणवीर का स्टाइलिश ड्रेसअप छाया रहा.

रणवीर इस लुक में काफी चार्मिंग लग रहे थे. ये ड्रेसअप उनकी पर्सनैलिटी पर फब रहा था. उनके आउटफिट में नियोन कलर का इस्तेमाल किया गया. रणवीर के इस अतरंगी ड्रेसअप को मनीष अरोड़ा ने ड‍िजाइन किया था. मनीष रणवीर सिंह के बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. मनीष ने रणवीर के आउटफिट का मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष ने अपने फ्रेंड के लिए खास मैसेज भी लिखा. उन्होंने लिखा- अपने दोस्त की वेडिंग पार्टी के लिए आउटफिट तैयार करने में बहुत खुशी हुई.

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

View this post on Instagram

Was a pleasure to dress my friend @ranveersingh for his wedding party here is a behind the scenes video of the making of his ensemble #manisharora #manisharorafashion #ididitmyway #pinkandgoldismyreligion #lifeisbeautiful #ranveersingh

A post shared by manish arora (@manisharorafashion) on

बता दें कि इससे पहले मनीष ने रणवीर सिंह की तस्वीरें शेयर करते हुए मैसेज ल‍िखा था, "जब मेरा दोस्त और देश का बेहतरीन एक्टर डांस पार्टी के लिए ड्रेस तैयार करने को कहता है. तब ये र‍िजल्ट होता है. लव यू रणवीर स‍िंह, ये बस शुरुआत है, अगली बार धमाका होगा."

View this post on Instagram

When my friend and one of the best actors in India asks me to make clothes for his wedding party this is what is the result @ranveersingh my love congratulations it’s been crazy fun to dress you up yet again and it’s just the beginning ! Next should be burning man?;-) 😘😘😘 #manisharorafashion #manisharora #lifeisbeautiful #ididitmyway #ranveersingh @amrapalijewels @akanksharora @tarang_arora

A post shared by manish arora (@manisharorafashion) on

पार्टी में रणवीर का लुक "खलीबली" अंदाज में नजर आया. रणवीर पार्टी में लॉन्ग फ्रंट ओपन जैकेट के साथ नजर आए. इस जैकेट में प‍िंक, ब्लू थ्रेड और बीट वर्क किया गया था. इस लुक को फाइनल टच उन्होंने हाथों में र‍िंग और गले में मेटल ज्वैलरी के साथ द‍िया. लेकिन इस जैकेट में सबसे ज्यादा अनोखी चीज थी पूसी कैट.  वहीं दीप‍िका ने पार्टी में सब्यसाची का ड‍िजाइन किया लहंगा पहना. ये ड‍िजाइनर के 2018 ब्राइडल कलेक्शन में से एक था. इस ड्रेसअप के साथ दीप‍िका ने गुलाब के फूलों से बना हेयरबैंड भी लगाया.

Advertisement

बता दें कि दोनों 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए. अब कपल 28 नवंबर और 1 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन देगा.

Advertisement
Advertisement