रणवीर सिंह बॉलीवुड के इकलौते ऐसे स्टार हैं, जो अपने ड्रेसेस और लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उनकी हेयर स्टाइल चर्चा में हैं. इन दिनों फिल्म गली बॉय में रणवीर की हेयर स्टाइल सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनकी साधारण सी हेयर स्टाइल रखी गई है. रणवीर की हेयर स्टाइल फेमस हेयर स्टाइलिस्ट अवन कॉन्ट्रैक्टर ने तैयार की है.
गली बॉय में रणवीर धारावी के स्लम में रहने वाले एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहता है और फेमस रैपर बनना चाहता है. रणवीर के किरदार का नाम मुराद है. रणवीर के लुक के बारे में हेयर स्टाइलिस्ट अवन बताती हैं कि "यह फिल्म जिन रैपर्स पर आधारित है. मैं खुद उनसे मिलने धारावी गई थी. इस दौरान मैंने उनकी हेयर स्टाइल को करीब से देखा और समझा."
अवन के हवाले से पिंकविला की एक रिपोर्ट में लिखा है, "सभी रैपर्स की हेयर स्टाइल इंटरनेशनल रैपर्स से काफी प्रभावित थी. लेकिन, कहीं न कहीं साधारण पृष्ठभूमि की झलक भी दिख रही थी. इस स्टडी के बाद मैंने समझा कि फिल्म में रणवीर की हेयर स्टाइल बहुत ही साधारण रखनी होगी. बाल थोड़े बिखरे हो और आसानी से मूव हो सके, इस पर काम करना होगा. मैंने बिलकुल वैसा ही किया. हालांकि फिल्म में रणवीर की हेयर स्टाइल काफी अच्छी लग रही है और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Guess who’s back? 🦍 @naezythebaa #gullyboy
Advertisement
गली बॉय रिलीज हो चुकी है. यह एक म्यूजिकल ड्रामा है. इसमें रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट भी है. फिल्म की कहानी मुंबई की गलियों में अपने टैलेंट को ढूंढ़ते हुए दो रैपर डिवाइन और नेजी के जीवन से प्रभावित है. फिल्म में आलिया भट्ट, कल्कि कोचालीन और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य किरदार में है. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. इससे पहले उन्होंने जिंदगी मिलेगी न दोबारा और दिल धड़कने दो का डायरेक्शन किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.