scorecardresearch
 

रणवीर सिंह ने कहा- मुझे ये देख कर अच्छा लगता है कि दीपिका पादुकोण घरेलू हैं

Ranveer Singh और Deepika Padukone शादी के बाद अपनी मैरिज लाइफ में काफी खुश हैं. प्रोफेशनल लाइफ में भी दोनों फिर से व्यस्त हो चुके हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

Advertisement

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद वापस फिल्मों में बिजी हो गए हैं. रणवीर की फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इसके अलावा उनकी अगली फिल्म गली बॉय के भी पोस्टर और सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. दीपिका पादुकोण की बात करें तो उन्हें भी अपना अगला प्रोजेक्ट मिल गया है. इंटरव्यू में दोनों एक दूसरे के बारे में खूब बातें कर रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू में रणवीर ने बताया कि दीकिपा काफी घरेलू हैं.

एक सवाल के जवाब में रणवीर ने कहा, "वे (दीपिका पादुकोण) काफी घरेलू हैं और मुझे उनकी ये बात अच्छी लगती है. मैं अपने आप को हसबैंड ऑफ दि मिलैनियम के तौर पर देखना चाहता हूं. मैं इसपर अमल करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं."

View this post on Instagram

Advertisement

#Simmba #28thDecember #OutNow @itsrohitshetty @ranveersingh @saraalikhan95

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

पर्सनल लाइफ ही नहीं दोनों की प्रोफेशनल लाइफ भी काफी शानदार रही है. दोनों ने एक साथ जिन फिल्मों में भी काम किया उन सारी फिल्मों ने सफलता के मामले में रिकॉर्ड बनाए हैं. साल 2013 में गोलियों की रासलीला रामलीला में दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. इसी दौरान दोनों के बीच रोमांस की खबरें सामने आईं.

View this post on Instagram

#Simmba #28thDecember #OutNow @itsrohitshetty @ranveersingh @saraalikhan95

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इसके बाद साल 2015 में बाजीराव मस्तानी और साल 2018 में पद्मावत में भी साथ काम करते नजर आए. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब खबर है कि एक बार फिर दोनों सितारे एक साथ काम करते नजर आएंगे. कपिल देव के जीवन पर बन रही कबीर खान की फिल्म '83' में रणवीर सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का किरदार निभाने जा रहे हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

#Simmba #28thDecember #OutNow @itsrohitshetty @ranveersingh @saraalikhan95

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इस फिल्म में उनके अपोजिट कपिल देव की वाइफ के रूप में दीपिका नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो दर्शकों के लिए रियल वेडिंग कपल को रील लाइफ में पति पत्नी बनते देखना रोचक होगा. दीपिका पादुकोण के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वे मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आएंगी. फिल्म में वे एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement