scorecardresearch
 

जानिए क्यों शादी के बाद रणवीर ने रोहित शेट्टी से कहा- Love You

रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के साथ मिलकर सिंबा फिल्म बना रहे हैं. यह फिल्म तमिल फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक होगी.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी

Advertisement

रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म सिंबा में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं और हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में रणवीर ने रोहित की जमकर तारीफ की है. रोहित के साथ फिल्म सिंबा में काम करने को लेकर रणवीर ने कहा कि वह उनके बड़े फैन हैं. रणवीर ने गुरुवार को रोहित के लिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रोहित की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

रणवीर ने कहा, मैं उनका शुरू से ही बड़ा फैन रहा हूं. मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था और अब मैंने उनके साथ 'सिंबा' जैसी फिल्म की है. मैंने जितना सोचा था मेरा उनके साथ काम करने का अनुभव उससे हजार गुना बड़ा है. मैंने इतने सालों में इतनी धमाकेदार फिल्म नहीं की है. मैं आपका (रोहित) बड़ा फैन हूं और मेरे पास शब्द नहीं हैं यह जताने के लिए मेरी आपके लिए क्या भावनाएं हैं."

Advertisement

रणवीर रोहित शेट्टी के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए बहुत इमोशनल नजर आए. वीडियो के आखिरी में वह रोहित शेट्टी के गाल पर किस करते भी नजर आते हैं. रणवीर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- Bhai is Bhai I love you Rohit Shetty.

View this post on Instagram

Bhai is Bhai 💪🏾❤ love you @itsrohitshetty #Simmba @karanjohar @saraalikhan95 @sonu_sood

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

28 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म सिंबा में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी नजर आएंगी. रणवीर सिंह हाल ही में इटली में दीपिका पादुकोण से शादी करके लौटे हैं. शादी के बाद वह बेंगलुरू गए थे जहां ग्रांड रिसेप्शन हुआ और अब वह मुंबई पहुंच गए हैं जहां पर एक और रिसेप्शन पार्टी होगी. इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियां शरीक होंगी.

Advertisement
Advertisement