scorecardresearch
 

रेस 3 के सेट पर पहुंचे रणवीर, सलमान को दिया मसाज

'पद्मावती' पर हो रहे विवाद के बीच एक्टर रणवीर सिंह ने 'रेस 3' के सेट पर जाकर सलमान खान से मुलाकात की और उनके कंधों का मसाज भी किया.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, सलमान खान
रणवीर सिंह, सलमान खान

Advertisement

'पद्मावती' पर हो रहे विवाद के बीच एक्टर रणवीर सिंह ने 'रेस 3' के सेट पर जाकर सलमान खान से मुलाकात की और उनके कंधों का मसाज भी किया. सेट पर रणवीर ने सलमान के अलावा फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा और प्रोड्यूसर रमेश तोरानी से भी मुलाकात की. वहां सबने खूब मस्ती भी की.

रमेश तोरानी ने सेट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- रणवीर सिंह रेस 3 के सेट पर आए. उनके आने से सेट पर हमेशा हंसी-मजाक होता है.

Tips के ऑफिशियल ट्विटर पेज ने सलमान के कंधों का मसाज करते रणवीर की तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- एक एक्टर ही दूसरे एक्टर का स्ट्रेस समझ सकता है. रेस 3 में सलमान, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह लीड रोल में हैं.

Advertisement

पद्मावती की बात करें तो विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है.

करणी सेना नहीं करेगी पद्मावती का विरोध, रखी ये शर्त

टल गई रिलीज:

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है, 'पद्मावती' को बनाने के पीछे जिस स्टूडियो ने काम किया है वह स्वेच्छा से 1 दिसंबर 2017 को होने वाली फिल्म रिलीज को स्थगित करता है. सबसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं में एक संजय लीला भंसाली के साथ वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने एक सुंदर सिनेमाई मास्टरपीस बनाई है 'पद्मावती'. जिसमें राजपूत वीरता, गरिमा और परंपरा को फिल्माया गया है.  यह फिल्म एक ऐसी कहानी है जो सभी भारतीयों को गर्व से भर देगी और दुनिया भर में हमारे देश की कहानी को बयां करने के कौशल का प्रदर्शन करती है.'

फिल्ममेकर्स को मिल रही धमकियों पर सरकार चुप क्योंः श्याम बेनेगल

हम एक जिम्मेदार, कानून-पालन करने वाले कॉर्पोरेट नागरिक हैं और अपने देश के कानून और संस्थानों जिनमें सेंसर बोर्ड भी शामिल है के लिए हमारे दिल में उच्चतम सम्मान है. हम हमेशा स्थापित प्रक्रिया और सम्मेलन का पालन करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें विश्वास है कि हम जल्दी ही फिल्म को रिलीज करने के लिए अपेक्षित मंजूरी और जल्द बदली हुई रिलीज तारीख की घोषणा करेंगे.

Advertisement
Advertisement