रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर सिम्बा रिलीज के चंद घंटों के बाद ही थियेटर के अंदर शूट कुछ सीन ऑनलाइन लीक हो गए हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा के ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जहां हर बार मूवी लीक होने के मामले में पाइरेसी वेबसाइट 'तमिलरॉकर्स' का नाम आता है, वहीं इस बार सीन्स लीक करने का आरोप अक्षय कुमार के फैंस पर लग रहा है.
हालांकि जो विजुअल लीक हुआ हैं वो महज कुछ सेकेंड के हैं और क्लाइमेक्स के बाद आते हैं. ये विजुअल, अक्षय कुमार अगले साल के नए प्रोजेक्ट 'सूर्यवंशी' का है. फैंस ने इसे थियेटर में मोबाइल कैमरा से शूट कर शेयर किया है. ट्विटर पर अक्षय की एक्टिंग की सराहना हो रही है. फिल्म में 1 मिनट की प्रजेंस से ही अक्षय कुमार ने धमाल मचा दिया है. एक्टर के फैंस का मानना है कि उन्होंने फिल्म में जान डाल दी है.
दरअसल, ये सीन फिल्म में उस वक्त आता है जब सिंघम (अजय देवगन) अपनी जिम्मेदारी खत्म कर कार से लौट रहे होते हैं. इस दौरान सिंघम और ATS ऑफिसर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) की फोन पर बातचीत होती है. सिम्बा में बताने की कोशिश की गई है कि 2019 में रोहित शेट्टी अपने हिट फ़ॉर्मूले के तहत अक्षय कुमार के साथ फिल्म "सूर्यवंशी" लेकर आ रहे हैं. अक्षय, ATS अफसर के लुक में जंच रहे हैं.
Action ka baap @akshaykumar as a #VeerSuryavanshi 😍😍
Faad dala re Faad dala😍😍
BGM is uff 👌😍😍#simmba pic.twitter.com/Pqftt59cTm
— Deep Valesha (@Deepvalesha1) December 27, 2018
सिम्बा रिलीज से पहले अक्षय ने सोशल मीडिया पर सिम्बा का पोस्टर भी शेयर किया था. उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए विश किया था.
View this post on Instagram
बता दें कि रिलीज के बाद फिल्म को अच्छा रिपॉन्स मिल रहा है. फैंस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं. सिम्बा का फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 18-25 करोड़ की कमाई कर सकती है. बॉलीवुड हंगामा ने वीकेंड में फ़िल्म के 75 से 80 करोड़ तक की कमाई का अनुमान लगाया है. कमाई इससे ज्यादा भी हो सकती है.
फिल्म देख ऐसा था दीपिका का रिएक्शन
रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण ने सिम्बा को ब्लॉकबस्टर बताया था. मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद दीपिका के चेहरे पर स्माइल थी. अपना रिएक्शन देते हुए उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उन्हें रणवीर और रोहित सर पर गर्व है.