बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने रविवार को सह-अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा कि उनमें अभिनेत्री एवं शख्स के रूप में निखार आया है. दोनों अब 'दिल धड़कने दो' फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं.
रणवीर ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा, 'अनुष्का के साथ 'दिल धड़कने दो' में काम करना बहुत कमाल का रहा. वह अभिनेत्री और शख्स के रूप में निखरी हैं. कुछ वर्षो बाद उनके साथ काम करना अद्भुत है. हमने हमारी पहली कुछ फिल्में साथ कीं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया.'
रणवीर व अनुष्का 'लेडीज वर्सिज रिकी बहल' एवं 'बैंड बाजा बारात' फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. वहीं, 'दिल धड़कने दो' में दोनों के अलावा अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, शेफाली शाह और अन्य भी हैं.
फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा रही है.
- इनपुट IANS