scorecardresearch
 

यश चोपड़ा के साथ काम करना चाहता था: रणवीर सिंह

'बेफिक्रे' के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह ने यश चोपड़ा के साथ काम करने की अपनी इच्छा बताई. साथ ही उन्होंने बहुत सी बातें शेयर की.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

रणवीर सिंह इन दिनों आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' के प्रोमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यश चोपड़ा के साथ अपने काम करने की तमन्ना बताई.

रणवीर ने कहा, 'मैं यश चोपड़ा जी के साथ काम करना चाहता था. मेरी तमन्ना यह भी थी की मैं फिल्ममेकर्स सत्यजीत रे, मनमोहन देसाई जैसे डायरेक्टर्स के साथ भी काम करता अगर उस जमाने में पैदा हुआ होता. मुझे लगता है यश चोपड़ा जी अपने रोमांस के लिए जाने जाते हैं. मैं उनके बनाए हुए ड्रामा फिल्में जैसे 'काला पत्थर' या 'दीवार' जैसी फिल्में करता.'

रणवीर ने आगे कहा, 'जब भी यश जी मिलते थे वो अपना आशीर्वाद देते थे. कभी गप्पे मार लेते थे. वो बहुत ही बेहतरीन इंसान थे, उन्हें बहुत मिस करता हूं.'

वैसे रणवीर ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले हाल ही में 'बेफिक्रे ' फिल्म शूट की है जो 9 दिसम्बर को रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement