scorecardresearch
 

दीप‍िका को कैसा लगा रणवीर की स‍िंबा का ट्रेलर, एक्टर ने बताया

रणवीर स‍िंह की एक्शन ड्रामा से लबरेज फिल्म स‍िंबा का ट्रेलर आ गया है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है. दीप‍िका पादुकोण ने भी बताया कि उन्हें रणवीर स‍िंह की नई फिल्म कैसी लगी है.

Advertisement
X
स‍िंबा की टीम संग रणवीर स‍िंह
स‍िंबा की टीम संग रणवीर स‍िंह

Advertisement

रणवीर स‍िंह की एक्शन ड्रामा से लबरेज फिल्म स‍िंबा का ट्रेलर आ गया है. 2 मिनट 54 सेकेंड के ट्रेलर में वो सारे मसालेदार पंच हैं जो एक फिल्म को हिट बनाते हैं. सोशल मीड‍िया पर फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है. लेकिन फैंस अब जानना चाहते हैं कि ये फिल्म दीप‍िका पादुकोण को कैसी लगी. इस बात का जवाब रणवीर स‍िंह ने सोमवार को स‍िंबा ट्रेलर लॉन्च के मौके पर द‍िया.

बता दें कि हाल ही में रणवीर स‍िंह और दीप‍िका पादुकोण ने इटली के लेक कोमो में शादी की है.

View this post on Instagram

@ranveersingh calls himself 'Best HUSBAND' and spilled the beans how his wife @deepikapadukone reacted after watching #Simmba . (Video property: spotboye.com) . . . #simmbatrailer #simmba #simmbathemovie #ranveersingh

A post shared by Oshine (SpotboyE) (@oshinespotboye) on

Advertisement

View this post on Instagram

@ranveersingh reveals how his life has changed after marriage with @deepikapadukone . (Video property: spotboye.com) . . . #simmbatrailer #simmba #simmbathemovie #ranveersingh

A post shared by Oshine (SpotboyE) (@oshinespotboye) on

रणवीर स‍िंह से मीड‍िया ने पूछा कि आप स‍िंबा बने हैं लेकिन घर में आपका क्या हाल है? इस पर रणवीर बोले, "यहां तो मेरी एंट्री धमाकेदार थी लेकिन घर पर मैं स‍िंबा नहीं हूं." रणवीर से पूछा गया कि ये फिल्म दीपिका को कैसी लगी? एक्टर ने बताया, "रोह‍ित ने फिल्म के कई सीन दीप‍िका को द‍िखाए थे. वैसे दीपिका ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करती हैं. लेकिन सीन देखकर मुझसे इतना ही कहा-हॉट लग रहा है.

कैसी है फिल्म की कहानी?

बता दें रणवीर-दीप‍िका की शादी के बाद रणवीर की फिल्म स‍िंबा 28 द‍िसंबर को र‍िलीज होने जा रही है. इस फिल्म में रणबीर के साथ सारा अली खान नजर आएंगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो ट्रेलर देख कर कहानी में कोई खास नयापन नजर नहीं आता है. इस किस्म की कहानियां दर्शक पहले भी कई बार देख चुके हैं. हालांकि रणवीर का जोश-उत्साह और जिस तरह से उन्होंने इस रोल को निभाया है वह काफी दिलचस्प है.फिल्म को रोह‍ित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement