साल 2018 में फिल्म सिंबा के साथ रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर दी थी. हालांकि इस फिल्म से पहले भी ये दोनों बॉलीवुड सितारे एक विज्ञापन में काम कर चुके थे. हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इस विज्ञापन की झलकियों को देखा जा सकता है. खास बात ये है कि रोहित शेट्टी इस वीडियो में महिला के रूप में भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा इस विज्ञापन में तमन्ना भाटिया को भी देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि रणवीर और रोहित शेट्टी ने सिंबा में काम करने से पहले इस एड फिल्म में काम किया था. इस एड को भव्य तरीके से शूट करने के लिए इसे एक्शन एड में तब्दील किया गया था. रणवीर ने इस एड का लिंक भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रणवीर ने कहा कि 'जब मैं इस विज्ञापन को लेकर डबिंग कर रहा था तो रोहित ने कहा था कि मेरे पास तुम्हारे लिए एक स्टोरी है और मैंने बिना कुछ सोचे समझे उन्हें हां बोल दिया था.'
रोहित शेट्टी के साथ काम करने के अनुभव को भी रणवीर ने शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि 'रोहित शेट्टी के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव था हालांकि मेरे ऊपर थोड़ा दबाव भी था क्योंकि मैं पहली बार रोहित के साथ किसी मसालेदार फिल्म में काम कर रहा हूं. सिंबा वैसी ही फिल्म है जैसी मैं बचपन से देखता आया हूं.'
View this post on Instagram
उन्होंने कहा था कि इस तरह के रोल्स मेरा नैसर्गिक स्टायल है और जब मुझे गंभीर रोल निभाने होते हैं तब मुझे अपने कंफर्ट जोन से बाहर काम करना पड़ता है हालांकि इस फिल्म में काम करना चैलैंजिंग था क्योंकि इसमें मुझे कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और ड्रामा जैसी सभी चीज़ें करनी थीं जैसा कि एक कमर्शियल फिल्म में देखने को मिलता है. गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ सारा अली खान इंडस्ट्री में स्थापित हो गई थी क्योंकि उनकी पहली फिल्म केदारनाथ भी हिट साबित हुई थी.