scorecardresearch
 

जब रोहित शेट्टी की एड फिल्म में रणवीर और तमन्ना ने बिखेरा था जलवा, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इस विज्ञापन की झलकियों को देखा जा सकता है. खास बात ये है कि रोहित शेट्टी इस वीडियो में महिला के रूप में भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया
रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया

Advertisement

साल 2018 में फिल्म सिंबा के साथ रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर दी थी. हालांकि इस फिल्म से पहले भी ये दोनों बॉलीवुड सितारे एक विज्ञापन में काम कर चुके थे. हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इस विज्ञापन की झलकियों को देखा जा सकता है. खास बात ये है कि रोहित शेट्टी इस वीडियो में महिला के रूप में भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा इस विज्ञापन में तमन्ना भाटिया को भी देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि रणवीर और रोहित शेट्टी ने सिंबा में काम करने से पहले इस एड फिल्म में काम किया था. इस एड को भव्य तरीके से शूट करने के लिए इसे एक्शन एड में तब्दील किया गया था. रणवीर ने इस एड का लिंक भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रणवीर ने कहा कि 'जब मैं इस विज्ञापन को लेकर डबिंग कर रहा था तो रोहित ने कहा था कि मेरे पास तुम्हारे लिए एक स्टोरी है और मैंने बिना कुछ सोचे समझे उन्हें हां बोल दिया था.'

Advertisement

रोहित शेट्टी के साथ काम करने के अनुभव को भी रणवीर ने शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि 'रोहित शेट्टी के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव था हालांकि मेरे ऊपर थोड़ा दबाव भी था क्योंकि मैं पहली बार रोहित के साथ किसी मसालेदार फिल्म में काम कर रहा हूं. सिंबा वैसी ही फिल्म है जैसी मैं बचपन से देखता आया हूं.'

View this post on Instagram

#Throwback to the making of the very first Rohit and Ranveer action film! @chingssecret https://youtu.be/Yg1V54WjjWI

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

उन्होंने कहा था कि इस तरह के रोल्स मेरा नैसर्गिक स्टायल है और जब मुझे गंभीर रोल निभाने होते हैं तब मुझे अपने कंफर्ट जोन से बाहर काम करना पड़ता है हालांकि इस फिल्म में काम करना चैलैंजिंग था क्योंकि इसमें मुझे कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और ड्रामा जैसी सभी चीज़ें करनी थीं जैसा कि एक कमर्शियल फिल्म में देखने को मिलता है. गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ सारा अली खान इंडस्ट्री में स्थापित हो गई थी क्योंकि उनकी पहली फिल्म केदारनाथ भी हिट साबित हुई थी.

Advertisement
Advertisement