रणवीर सिंह इवेंट्स हो या शूटिंग सेट आए दिन वह अपने कभी हिप हॉप स्टाइल तो कभी अजीबो-गारीब हरकतों से फैन्स का ध्यान आकर्षित करने में जुटे रहते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने फिल्म 'बेफिक्रे' के स्विट्जरलैंड में शूटिंग के शड्यूल के दौरान एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रणवीर टॉपलैस गर्ल्स के साथ नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है और ट्वीट किया है, 'स्विट्जरलैंड में बेफिक्रे '. रणवीर ने इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में शाहरुख और जूही चावला की फिल्म डर के गाने 'तू मेरे सामने' की यादों को भी रणवीर ने ताजा कर दिया. दरअसल रणवीर इन वादियों में शाहरुख के स्टाइल में भी थिरकते नजर आए.
Befikre in Switzerland ! #Befikre #inLOVEwithSWITZERLAND @MySwitzerlandIN pic.twitter.com/NHMnVdu1YM
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 16, 2016
यही
नहीं रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड में बॉलीवुड से जुड़ी यादगार जगहों पर भी गए और उनकी तस्वीरें भी शेयर की.
.
रणवीर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोज को देखकर यही कहा जा सकता है कि रणवीर की मौजूदगी ने स्विट्जरलैंड की रौनक को भी दोगुना कर दिया है.
Freedom of a different kind ! Happy #IndependenceDayIndiahttps://t.co/139FgBrvdu
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 15, 2016