बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. शादी से पहले से ही ये दोनों सितारे एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक और कमेंट किया करते थे. ये क्रम आज भी जारी है. दोनों न सिर्फ एक दूसरे की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर रखते हैं बल्कि कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं. हाल ही में ऐसा फिर से हुआ जब रणवीर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की.
रणवीर सिंह ने पूल में रिलैक्स करते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. रणवीर सिंह के द्वारा रविवार को शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई. एक ही दिन में फोटो को 13 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया. तस्वीर के कैप्शन में रणवीर सिंह ने संडे लिखा था. लेकिन जब दीपिका ने यह तस्वीर देखी तो उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा- "हैलो! फोटो क्रेडिट?"
पति रणवीर सिंह ने दीपिका की पोस्ट पर कोई जवाब तो नहीं लिखा लेकिन उन्होंने बड़ी खामोशी से तस्वीर का कैप्शन जरूर बदल दिया. रणवीर ने अपनी फोटो के कैप्शन में एक कैमरा बनाया और उसके आगे दीपिका पादुकोण को टैग कर दिया. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
बात करें दीपिका पादुकोण की तो वह भी इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में ही बिजी हैं. दीपिका जल्द ही फिल्म छपाक में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में वह एक एसिड विक्टिम मालती का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म रियल लाइफ एसिड विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग का दिल्ली शेड्यूल पूरा हो चुका है और इससे दीपिका का लुक भी वायरल हो चुका है.