scorecardresearch
 

रणवीर स‍िंह ने शेयर की दीपिका की PHOTO, ल‍िखा ये स्पेशल कमेंट

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस समय यूके में हैं और अपकमिंग फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं. रणवीर ने सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कबीर खान
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कबीर खान

Advertisement

बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में अपना 34वां बर्थडे मनाया. इस मौके पर देशभर के प्रशंसकों से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं. दीपिका ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया. दीपिका और रणवीर इस समय यूके में हैं और अपकमिंग फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं. रणवीर ने सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की तस्वीर शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में दीपिका रिलेक्स करती और खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठाती नजर आ रही हैं. रणवीर ने कैप्शन में लिखा है- हाई ऑन केक. साथ ही हैशटैग के साथ लिखा है हैपी बर्थडे फॉर मी. दोनों कलाकार पर्सनल और प्रोफेशनल फ्रंट पर शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों ने इससे पहले गोलियों की रासलीला- रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया. इस फिल्म में एक बार फिर से दोनों सुपरस्टार साथ में होंगे. दोनों ने साल 2018 में ही शादी की है और 83 फिल्म में दोनों हसबैंड वाइफ के रोल में हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

High on Cake! 😋🍰 @deepikapadukone #happybirthdaytome

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

इससे पहले बर्थडे पर दीपिका ने रणवीर के बचपन की एक फोटो शेयर की और लिखा- ''संवेदनशील, भावुक, केयरिंग, दयालु, सभ्य, समझदार, उदार, विश्वसनीय, रोचक, रमणीय और इससे बहुत ज्यादा. मेरे हसबैंड, मेरे दोस्त, मेरे प्रेमी साथ ही मेरे चाइल्ड, बच्चा, मेरा सनशाइन और मेरे इंद्रधनुष. मैं चाहती हूं कि आप आगे हमेशा इसी तरह रहें. आई लव यू.''  

View this post on Instagram

Sensitive & emotional,caring & compassionate,generous & gentle,funny & intelligent,delightful & faithful...all this and so much more... To my husband,my friend,my lover,my confidante...but more often than not,my child,my infant,my toddler,my dot,my pineapple,my sunshine,my rainbow...May you forever and always be this way...I love you...❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

83 फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन कबीर सिंह कर रहे हैं. फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए 1983 वर्ल्डकप की कहानी बयां की जाएगी. रणवीर फिल्म में कपिल देव के रोल में हैं. जबकी दीपिका, कपिल देव की वाइव के रोल में नजर आएंगी. बर्थडे के मौके पर ही फिल्म से रणवीर का फर्स्ट लुक भी साझा कर दिया गया है. कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह के लुक को दर्शक पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement