बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के चलते चर्चा में रहते हैं. उनका युनिक फैशन सेंस फैंस को काफी पसंद आता है. रणवीर सिंह फैंस के स्टाइल आइकन हैं. रणवीर बचपन से काफी स्टाइलिश रहे हैं. हाल ही में रणवीर ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. रणवीर की ये फोटो फैंस के बीच वायरल है.
रणवीर ने शेयर की स्टाइलिश फोटो
फोटो में रणवीर व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम पहने स्माइल करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में रणवीर काफी क्यूट लग रहे हैं. फोटो शेर करते हुए रणवीर ने लिखा- स्टाइल में रहने का.
कुछ समय पहले रणवीर के लुक टेस्ट के लिए सैलून जाने की खबरें आई थीं. हेयर स्टाइलिस्ट दर्शन येवालेकर ने सैलून से दोनों की एक फोटो शेयर की थी. इसे देख कयास लगाया गया कि शायद रणवीर अपकमिंग फिल्म के लुक टेस्ट के लिए गए.
View this post on Instagram
राम मंदिर पर लता मंगेशकर का ट्वीट, इसका बड़ा श्रेय लालकृष्ण आडवाणी-बालासाहेब ठाकरे को जाता है
सुशांत सुसाइड केस CBI को हुआ ट्रांसफर, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में बताया
रणवीर सिंह काफी एनर्जेटिक स्टार हैं. उनके करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. वर्कफ्रंट रणवीर कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. फिल्म कपिल देव का बायोपिक है. फिल्म के क्रिसमस पर रिलीज होने की खबरें हैं. फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में हैं. उन्होंने रोमी भाटिया का किरदार निभाया है, जो कि कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी हैं.
रणवीर ने रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी फिल्मों में भी काम किया है. रणवीर की सिंबा और गली बॉय को भी काफी पसंद किया गया था. दोनों ही फिल्मों को काफी सक्सेस मिली थी.