scorecardresearch
 

Box Office Collection: चौथे दिन 100 Cr से 4 कदम पहले रुकी रणवीर सिंह की सिम्बा

Simmba box office collection Day 4 रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा फिल्म स‍िम्बा बॉक्स ऑफ‍िस पर अपना धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले द‍िन पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रुपये का बिजनेस के साथ शानदार शुरुआत की.

Advertisement
X
सिम्बा पोस्टर
सिम्बा पोस्टर

Advertisement

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर सिम्बा, बॉक्स ऑफिस पर उल्लेखनीय कमाई कर रही है. फिल्म दिसंबर महीने में टिकट खिड़की पर धमाल मचाने में सफल हुई है. जहां एक तरफ दिसंबर महीने में सारा अली खान स्टारर केदारनाथ, शाहरुख खान की जीरो, यश अभिनीत फिल्म KGF का हिंदी वर्जन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, वहीं सिम्बा ने पहले चार दिन में ही ताबड़तोड़ कमाई की है.

बिजनेस रिपोर्ट्स की मानें तो सिम्बा दिसंबर 2018 की पहली फिल्म है, जिसने 4 दिन में ही 96.35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सिम्बा ने फिल्म जीरो के दो हफ्ते के कलेक्शन का रिकॉर्ड सिर्फ 4 दिनों में तोड़ दिया है. बता दें कि जीरो ने दो हफ्तों में तकरीबन 89 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, फिल्म चौथे दिन 100 करोड़ में शामिल नहीं हो पाई. खैर फिल्म की अच्छी सफलता को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि 5वें दिन आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. 

Advertisement

बता दें कि सिम्बा भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है. सिम्बा ने अपने पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 96.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 72, दूसरे दिन 23.33 करोड़ और तीसरे दिन 34.64 करोड़ कमाए. अनुमान लगाया जा रहा है कि चौथे दिन फिल्म ने भारतीय बाजार में 21.24 करोड़ का बिजनेस किया. 

बॉलीवुड की 5 फिल्में: नहीं थी इतनी उम्मीद, बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ हुई कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, सलमान खान ऐसे पहले एक्टर हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में (13) 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं. इसके बाद अक्षय कुमार की 10 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement