साल 2018 के अंत में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे कमा रही है. फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के तीसरे वीकेंड भी फिल्म ने अपनी लय बरकरार रखी है. हालांकि फिल्म के कलेक्शन पर जनवरी 2019 के दूसरे हफ्ते में रिलीज फिल्मों ने असर डाला है. खासतौर पर विक्की कौशल की फिल्म उरी : दि सर्जिकल स्ट्राइक की रिलीज के बाद सिम्बा की कमाई कमजोर हुई है. मगर फिल्म रिलीज तीन हफ्ते बाद भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे वीकेंड में भारत बाजार में 3.73 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार को 66 लाख, शनिवार को 1.22 करोड़ और रविवार को 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के चौथे वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला. भारतीय बाजर में कुल कमाई की बात करें तो सिम्बा 236.22 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म अब 240 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. हालांकि 250 करोड़ की राह मुश्किल नजर आ रही है.
#Simmba biz at a glance...
Week 1: ₹ 150.81 cr
Week 2: ₹ 61.62 cr
Week 3: ₹ 20.06 cr
Weekend 4: ₹ 3.73 cr
Total: ₹ 236.22 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
#Simmba picks up pace once again on [fourth] Sat and Sun... Now heading towards ₹ 240 cr... [Week 4] Fri 66 lakhs, Sat 1.22 cr, Sun 1.85 cr. Total: ₹ 236.22 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
Simmba Movie Review: बच्चा शेर का ही है तो उसके सौ गुनाह माफ
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तरण ने फिल्म के वीक वाइज कलेक्शन की भी जानकारी दी. उनके के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 150 करोड़ का आंकड़ा छुआ. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 61.62 करोड़ कमाए. तीसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 20.06 करोड़ रही.
चौथे वीकेंड में फिल्म ने 3.73 करोड़ बटोरे. अब देखना यह है कि क्या ये फिल्म 250 करोड़ कमा पाती है. क्योंकि सिम्बा के सामने विक्की कौशल की उरी लगातार अच्छी कमाई कर रही है. इसके अलावा अगले हफ्ते ठाकरे और मणिकर्णिका जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन वजहों से सिम्बा की कमाई गिर सकती है.