कोरोना वायरस पर काबू पाने की भारत के साथ-साथ अन्य देश भी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में धीरे-धीरे चीजें नॉर्मल हो रही है. खबर है कि फिजी और ऑस्ट्रेलिया में एक्टर रणवीर सिंह की साल 2018 में आई फिल्म सिम्बा को दोबारा रिलीज किया जा रहा है. इससे पहले न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन रिलीज हो चुकी है. दोनों फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं.
रणवीर सिंह की इस एक्शन ड्रामा फिल्म को भारत में खूब पसंद किया गया था. इसने भारत में बढ़िया कमाई भी की थी. रणवीर फिल्म सिम्बा एक अनाथ पुलिस वाले की कहानी है जो शुरुआत से रिश्वतखोर होता है. लेकिन बाद में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जिससे उसका जमीर जाग उठता है और वह दुश्मनों का खात्मा करता है. इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. वहीं सोनू सूद इसके विलेन थे.
View this post on Instagram
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर शेयर कर बताया है कि यह फिल्म फीजी में तो रिलीज हो चुकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में 2 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं और उनकी कॉप यूनिवर्स की यह तीसरी फिल्म है.
View this post on Instagram
ये हैं रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स
रोहित के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म 'सूर्यवंशी' भी बनकर तैयार है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा इस फिल्म अजय देवगन और रणवीर सिंह का एक्सटेंडेड कैमियो भी है.
खतरों का सामना करने के लिए तैयार हैं अदा खान, जल्द शुरू होगी शो के फिनाले की शूटिंग
एयरपोर्ट पर नजर आईं माहिरा शर्मा, डबिंग स्टूडियो पहुंचे अमित साध, Photos
रणवीर सिंह के अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वे हिंदी सिनेमा के सबसे व्यस्त रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं. कबीर खान के निर्देशन में बनी रणवीर की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' भी बनकर तैयार हो चुकी है. इसकी रिलीज का इंतजार फैन्स कर रहे हैं. इसके अलावा रणवीर 'जयेशभाई जोरदार' में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.