बदलते लुक और अपने खास फैशन स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक मैगजीन के आने वाले अंक के कवर पेज पर नथिया (सेप्टम रिंग) पहने नजर आएंगे.
एल.ऑफिशियल नामक मैगजीन के फरवरी अंक में रणवीर चांदी की नथिया पहने दिखाई देंगे.मैगजीन ने रणवीर के इस लुक में करवाए गए शूट की कई तस्वीरें ट्वीट की हैं. इस तस्वीर में रणवीर सिंह नाक में नथिया डाले हुए एक मॉडल संग पोज देते नजर आ रहे हैं.
Baba @RanveerOfficial for our anniversary blowout! #RanveerSingh in @gucci pic.twitter.com/UXUY8UvlcZ
— L'Officiel India (@LOfficielindia) January 29, 2016
Exclusives with who?@zadigetvoltaire @charlottes_web @ChristopherKane @luluguinness @Versace @JPGaultier @jimmychoo pic.twitter.com/rbTtDyQ9S2
— L'Officiel India (@LOfficielindia) January 30, 2016
रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' के जरिए सफलता हासिल की है. इसके बाद वह आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में 'बेफिक्र' में नजर आएंगे.
फिल्म में अभिनेत्री वाणी कपूर भी हैं. उन्होंने 2013 की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस ' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा भी थे.
यह पहला मौका होगा, जब आदित्य सुपरस्टार शाहरुख खान के बिना फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म नौ दिसंबर को रिलीज होगी.