बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बीते दिनों शॉपिंग करते हुए नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि वे हैंडबैग की शॉपिंग करने बहन रितिका भगवानी के साथ मॉल पहुंचे थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक वे पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए हैंडबैग खरीदने गए थे.
वायरल हो रहे वीडियो में रणवीर सिंह कैजुअल लुक में बहन के साथ मॉल के अंदर जाते नजर आ रहे हैं. उन्हें देखने फैंस की भीड़ लग गई. रणवीर ने फैंस का अभिवादन भी किया. वहीं दूसरे वीडियो में रणवीर हैंडबैग की शॉप में बैग्स देखते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे व्हॉइट टी-शर्ट, जींस और रेड हैट में नजर आए.
View this post on Instagram
#ranveersingh today at palladium mall #viralbhayani @viralbhayani
Advertisement
दीपिका के बर्थडे के लिए हो रही है तैयारी
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. उनके जन्मदिन से पहले रणवीर का यूं लेडीज आइटम की शॉपिंग करना, उन्हें दिए जाने वाले बर्थडे प्रेजेंट की ओर इशारा कर रहा है. खैर, लोगों का यह अंदाजा कितना सही है यह तो जल्द ही पता चल जाएगा.
View this post on Instagram
वहीं वर्क फ्रंट पर दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी हैं. उन्हें हाल ही में मल्टीकलर साड़ी पहनें मुंबई में एक इवेंट में स्पॉट किया गया था. छपाक 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है. फिल्म का क्लैश अजय देवगन की तानाजी: दी अनसंग वॉरियर के साथ होगा.