बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं. कुछ समय पहले रणवीर ने अपने कुछ फैंस के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं. अब रणवीर ने अपने एक फैन का सपना पूरा करने के लिए कुछ खास किया है.
लंदन के एक सूत्र के मुताबिक, रणवीर ने किरण नाम की एक फैन को सरप्राइज दिया. सूत्र ने बताया, ''लंदन में सरी में रणवीर की एक डाई हार्ड फैन किरण रहती हैं. वे रणवीर की सबसे पुरानी फैन हैं, जो RanveeriansFC नाम का फैन क्लब चलाती हैं. जब भी रणवीर सिंह लंदन आते हैं किरण उनसे मिलती हैं और रणवीर उनकी बहुत इज्जत करते हैं. इस बार रणवीर फिल्म 83 की शूटिंग के लिए लंदन में हैं और उन्हें पता चला कि किरण अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं. रणवीर, किरण की जिंदगी के इस स्पेशल पल को उन्हें सरप्राइज देकर मनाना चाहते थे.''
सूत्र ने आगे बताया, ''रणवीर ने अपनी टीम को शूटिंग खत्म होने के बाद बताया कि वे किरण से मिलना चाहते हैं और उनके लिए इसके इंतजाम किए गए. रणवीर को किरण के घर पहुंचने में 45 मिनट लगे और उन्होंने घर पहुंचकर दरवाजे की घंटी बजाई. किरण, रणवीर को देखकर सरप्राइज हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए.''
View this post on Instagram
रणवीर सिंह किरण के घर पर लगभग डेढ़ घंटे तक थे. इस पूरे समय में उन्होंने किरण के पति, परिवार और रिश्तेदारों से मुलाकात की. किरण और उनके पति को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
किरण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया. उन्होंने बताया कि कैसे रणवीर के उनके घर आने पर वो सरप्राइज हो गई थीं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. इतना ही नहीं किरण ने बताया कि कैसे रणवीर ने उन्हें गले लगाया और ढेर सारी दुआएं दीं. उनके ट्वीट्स से साफ है कि किरण की खुशी का ठिकाना नहीं था.
बता दें कि रणवीर सिंह, फिल्म 83 में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वे जयेश भाई जोरदार नाम की फिल्म में भी काम कर रहे हैं.