scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ न्यूयॉर्क में मनाया अपना बर्थडे

दीपिका पादुकोण अपना 28वां बर्थ डे मनाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची, उनके इस खास दिन और खास बनाने के लिए उनके साथ गए रणवीर सिंह. हाल ही फिल्म 'राम-लीला' में दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी.

Advertisement
X
File Photo: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
File Photo: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण अपना 28वां बर्थडे मनाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची. उनके इस खास दिन को और खास बनाने के लिए उनके साथ गए रणवीर सिंह. हाल ही में फिल्म 'राम-लीला' में दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी. खबरें तो ये भी आईं कि दोनों आजकल डेटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को सिरे से खारिज किया था. 5 जनवरी को दीपिका अपना बर्थडे मनाने के लिए न्यूयॉर्क के चेल्सी मार्केट में देखी गईं और उनके साथ नजर आए रणवीर सिंह. दोनों भले ही सबकी नजरों से दूर इस खास दिन को सेलिब्रेट करना चाहते थे लेकिन फैन्स की नजरों से बच नहीं पाए.

न्यूयॉर्क में एक फैन ने इन दोनों की एक फोटो न्यूयॉर्क सिटी के रेस्टोरेंट में क्लिक की. फैन ने दोनों की फोटो ट्विटर पर शेयर की और साथ ही लिखा, 'Ranveer Singh is such a sweet heart. Deepika got mad cuz people were surrounding her too much lol' खबरों की मानें तो दीपिका ने फैन के साथ फोटो क्लिक कराने से मना कर दिया लेकिन रणवीर ने उसका दिल रखने के लिए फोटो क्लिक कराई.

Advertisement

दीपिका अब अगर आप अपना बर्थडे पर इस तरह सबसे दूर रणवीर सिंह के साथ सेलिब्रेट करेंगी तो सुर्खियां तो बनना लाजमी है.

Advertisement
Advertisement