scorecardresearch
 

गली बॉय में कन्हैया और बगल में मोदी? आज़ादी गाने पर रणवीर सिंह ने दिया ऐसा जवाब

Ranveer singh talks about PM Modi and Kanhaiya  रणवीर सिंह ने कहा 'मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल ज़िंदगी में अभी काफी कुछ चल रहा है तो मैं अपनी छोटी सी दुनिया में काफी खुश हूं.'

Advertisement
X
पीएम मोदी के साथ रणवीर सिंह Photo इंस्टाग्राम
पीएम मोदी के साथ रणवीर सिंह Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. माना जा रहा है कि विक्की कौशल की उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये फिल्म साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है. फिल्म के म्यूज़िक ने रिलीज़ से पहले ही अच्छा खासा बज़ क्रिएट किया था और इस फिल्म को भारत में रैप कल्चर की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

स्ट्रीट और रैप कल्चर को दिखाती गली बॉय में एक गाना है, जिसमें जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार की स्पीच को इस्तेमाल किया गया है. आज़ादी नाम के गाने में 2016 के दौरान कन्हैया के स्लोगन्स को सुना जा सकता है. इसी सिलसिले में रणवीर ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत की. फिल्म कंपेनियन में रणवीर से पूछा गया कि एक तरफ आपकी फिल्म में आजादी का ट्रैक इस्तेमाल हुआ है जिसमें कन्हैया कुमार की स्पीच है और दूसरी तरफ आप इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी को हग करते तस्वीर शेयर करते हैं. एक आर्टिस्ट के तौर पर इस विरोधाभास पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

Advertisement

रणवीर ने कहा, "आजादी एक ऐसा गाना है जिसके साथ मैं सीधे तौर पर नहीं जुड़ा हूं. ये गाना एक मॉन्टाज के तौर पर इस्तेमाल हुआ है और इस गाने को डब शर्मा ने तैयार किया है. ये जरूर है कि मैं इस गाने को बेहद पसंद करता हूं. इसके बीट्स काफी अच्छे है. राजनीति जैसी चीज़ों को लेकर मैं खास परवाह नहीं करता हूं, तो मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए अपने आपको योग्य नहीं मानता हूं."

"मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल ज़िंदगी में अभी काफी कुछ चल रहा है तो मैं अपनी छोटी सी दुनिया में काफी खुश हूं."

View this post on Instagram

@india.today #AroonPurie

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

@india.today #AroonPurie

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Wolfpack 🐺 @vivianakadivine @naezythebaa #gullyboy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर, गली बॉय में आलिया भट्ट, कल्कि कोचलीन, सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय राज के साथ दमदार भूमिका निभा रहे हैं. गली बॉय के बाद रणवीर, कबीर खान की फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नज़र आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement