scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण की वो खासियत क्या है जिसे सिर्फ रणवीर सिंह ने देखा?

रणवीर सिंह ने एक मैग्जीन के साथ फोटोशूट कराया है. इस दौरान बातचीत में एक्टर्स से दीपिका पादुकोण की उस खासियत के बारे में पूछा गया जिसे हर कोई नहीं जानता है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. इन दोनों का रिश्ता फैंस के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है. 6 साल एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी.

दोनों सितारों की शादी बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस के लिए खुशी की खबर थी. हो भी क्यों न दोनों का रिश्ता हमेशा से फैंस के लिए कपल गोल्स रहा है और अब लगता है कि शादी के बाद दोनों का रिश्ता और भी बेहतर होता जा रहा है.

View this post on Instagram

High on Cake! 😋🍰 @deepikapadukone #happybirthdaytome

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

हाल ही में रणवीर ने फेमिना मैगजीन के साथ फोटोशूट करवाया और दीपिका से शादी के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बात की. रणवीर से पूछा गया कि दीपिका की वो कौन-सी खासियत है जिसके बारे में कोई नहीं जानता तो रणवीर ने जवाब दिया कि उनके अंदर बचपना है जिसे सिर्फ रणवीर ने ही देखा है और यही उनकी जिंदगी का सबसे अनमोल हिस्सा है.

Advertisement

रणवीर से इंटरव्यू में और भी बहुत से सवाल हुए, जिसमें शादी के बाद उनके और दीपिका के रिश्ते में बदलाव के बारे में पूछा गया. रणवीर ने बताया, उनका रिश्ता शादी के बाद और बेहतर हो गया है और अब जब वो और दीपिका प्यार में है और साथ रहते हैं तो उनके रिश्ते में किसी प्रकार के संदेह और डर की जगह नहीं है. रणवीर ने ये भी बताया कि कैसे अब उनके रिश्ते में मजबूती, सिक्योरिटी और खुशी जैसी चीजें हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे शादी की वजह से उनके रिश्ते में आई इस सिक्योरिटी ने उनके रिश्ते को और बेहतर बना दिया है.

रणवीर से ये भी पूछा गया कि दीपिका और उनकी लड़ाई में कौन सबसे पहले हार मान लेता है. इसपर उन्होंने बताया कि वो और दीपिका लड़ते नहीं है. बता दें कि शादी के रणवीर और दीपिका, डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में पहली बार साथ नजर आएंगे. भारत के 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित इस फिल्म रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं.

View this post on Instagram

On my special day, here’s presenting THE HARYANA HURRICANE 🌪 KAPIL DEV 🏏🏆 @83thefilm @kabirkhankk @deepikapadukone @mantenamadhu @sarkarshibasish @vishnuinduri @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson

Advertisement

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

इसके अलावा दीपिका, डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका में भी नजर आने वाली हैं. वहीं रणवीर, जयेशभाई जोरदार नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement