रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 6 साल तक रिश्ते में रहने के बाद साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी कर ली. इन दोनों का रिश्ता फैंस के लिए हमेशा से रिलेशनशिप गोल रहा है. दीपिका और रणवीर अपने प्यार से समय-समय पर फैंस को प्रेरित भी करते रहते हैं. हम सभी ने समय के साथ इन दोनों के रिश्ते को मजबूत होते देखा है. अब जब दोनों की शादी हो गई है तो हम सभी को इनका पीडीए भी देखने को मिलता है.
हाल ही में रणवीर सिंह ने फेमिना मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट के साथ रणवीर ने मैगजीन को इंटरव्यू भी दिया, इसमें उन्होंने शादी के बाद अपनी जिंदगी और दीपिका से अपने रिश्ते के बारे में बात की. रणवीर ने पत्नी दीपिका पादुकोण की अनजानी खासियत के बारे में बताया था और इन दोनों के रिश्ते से जुड़ी एक क्यूट बात सामने आई है. रणवीर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वे अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से लंबे समय के बाद मिलते हैं तो क्या करते हैं.
रणवीर ने कहा, 'मैं अपनी बीवी को पकड़कर किस करता हूं.' आप रणवीर को इंटरव्यू के वीडियो में बोलते देख सकते हैं. रणवीर की इस बात पर फैंस पागल हुए जा रहे हैं. एक फैन ने तो खुश होकर रणवीर को किस करने की ही बात कर दी. इस फैन ने कमेंट किया, 'मैं रणवीर की इस बात के लिए उन्हें किस करना चाहती हूं.'
View this post on Instagram
रणवीर ने इस इंटरव्यू में सिर्फ दीपिका के ही नहीं बल्कि अपने करियर के बारे में भी बात की. उन्होंने करण जौहर के साथ फिल्म तख्त में काम करने के मौके के बारे में बात की और बताया, 'मैं हमेशा से करण जौहर के साथ काम करना चाहता था और उन्होंने मुझे एक बेमिसाल कहानी में बढ़िया रोल दिया है. ऐसा रोल मैंने पहले कभी नहीं किया है और मुझे यकीन है कि मैं इस रोल को यादगार बना सकता हूं.'
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को हम सभी संजय लीला भंसाली की फिल्मों राम लीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी में साथ देख चुके हैं. ये जोड़ी डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 के जरिए एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएगी.