बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इंग्लिश प्रीमियर लीग के ऑफिशियल पार्टनर बनाए गए हैं. उन्हें इसका ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है. रणवीर की फुटबॉल में खासी दिलचस्पी को देखते हुए उन्हें प्रीमियर लीग से जोड़ा गया है.
रणवीर ने लिखा- लूजिंग माय रिलीजन, ट्रोलर्स बोले- धर्म की बात मत करो
'इंग्लिश प्रीमियर लीग' ने ये जानकारी देते हुए कहा, रणवीर के ब्रैंड एम्बेसडर बनने से फुटबॉल के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़ेगी. साथ ही भारत में लोग खेलों के प्रति जागरूक होंगे. बता दें कि दोनों के बीच साल 2014 में एक एग्रीमेंट भी साइन किया गया था.
Extremely proud to be the first official brand ambassador of the @premierleague in India ⚽️ Game on ! pic.twitter.com/TdY0XOPTi1
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 22, 2017
🇮🇳 Bollywood star and lifelong @Arsenal fan @RanveerOfficial partners with the Premier League in India
More: https://t.co/De2px3WGha pic.twitter.com/o9XRZ7KmTl
— Premier League (@premierleague) December 22, 2017
प्रीमियर लीग के मैनेजिंग डायरेक्टर रिचर्ड मास्टर्स ने कहा- रणवीर सिंह बेहद पैशनेट हैं, जिससे वो लोगों तक आसानी से जुड़ सकते हैं. इस खेल के प्रति उनकी रुचि और न केवल देश, बल्कि दुनिया में भी लोगों को जागरूक करेगी. हमें भरोसा है कि रणवीर भारत में लोगों को इस खेल के प्रति जागरूक करने में सफल होंगे.'
पद्मावती में समस्या रणवीर सिंह के खिलजी बनने में है
ईपीएल और रणवीर सिंह ने भी ट्विटर अकाउंट पर इस जानकारी शेयर की. रणवीर ने ईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की, जिसके साथ लिखा, 'भारत में ईपीएल का पहला ब्रैंड एम्बेस्डर बनकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. गेम ऑन.'