कुछ दिनों पहले आदित्य चोपड़ा ने अपनी अगली फिल्म 'बेफिक्र' की घोषणा की थी, जिसे वह खुद डायरेक्ट करेंगे. अब खुलासा हुआ है कि इस फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह होंगे.
रणवीर सिंह ने एक वीडियो के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि किस तरह उन्हें इस फिल्म के लिए चुना गया. रणवीर सिंह ने यशराज फिल्म्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने इस वीडियो में अपने जज्बातों को शेयर किया. यशराज फिल्म्स की चौथी मंजिल पर यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा का ऑफिस है और वहीं से रणवीर ने अपनी सारी यादें ताजा की.
अब रणवीर के नाम का तो खुलासा हो गया है और तलाश है लीडिंग एक्ट्रेस की . खबरों की मानें तो यह अनुष्का शर्मा हो सकती हैं. अगर यह बात सही हुई तो 'बैंड बाजा बारात', 'लेडीज Vs रिकी बहल' और 'दिल धड़कने दो' के बाद अनुष्का और रणवीर की यह चौथी फिल्म साथ होगी.
देखें रणवीर का वीडियो, इस वीडियो में किया खुलासा...