scorecardresearch
 

'चीते की चाल, बाज की नजर और रणवीर के हुनर पर संदेह नहीं करते'

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह की अदायगी के इंडस्ट्री से लेकर क्रिटिक्स और दर्शक भी कायल हो गए हैं. खुद इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने रणवीर के बारे में यह तक कह डाला कि वह बाजीराव मस्तानी फिल्म रणवीर सिंह के बगैर नहीं सोच सकते. आइए जानते हैं बॉलीवुड के इस उभरते सितारे के बारे में चंद बातें.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

इंडस्ट्री में कम समय में खुद को साबित करने में सफल रहे एक्टर रणवीर सिंह को बॉलीवुड का चमकता सितारा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 'बैंड बाजा बारात' में दिल्ली के टपोरी लड़के के किरदार से लेकर 'बाजीराव मस्तानी' के रौबदार किरदार में जान भरने वाले रणवीर सिंह आज अपने दमदार अभिनय के बलबूते बुलंदियों को छूते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में उनकी अदायगी के इंडस्ट्री से लेकर क्रिटिक्स और दर्शक भी कायल हो गए हैं. खुद इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने रणवीर के बारे में यह तक कह डाला कि वह बाजीराव मस्तानी फिल्म रणवीर सिंह के बगैर नहीं सोच सकते. शायद यहां संजय लीला भंसाली का कहना बिलकुल सही है क्योंकि रणवीर स्टारर बाजीराव मस्तानी ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. 'बाजीराव मस्तानी' ने अबतक देशभर में 136.50 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई है. इसके अलावा फिल्म 'दिलवाले' ने अब तक देशभर में 132.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.

इस फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिली है. लेकिन रिलीज होने से पहले भी रणवीर, दीपिका और प्रियंका के फिल्म में दिखाए गए लव ट्रायएंगल ने भी शायद दर्शकों को अपनी ओर खींचा. 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' के उत्साह को देखने के लिए आजतक के पोल में भी बाजीराव ने बाजी मारी.

Advertisement

शाहरुख की 'दिलवाले' से आगे निकली रणवीर की 'बाजीराव'

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की बेहतरीन फिल्में दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए हुए हैं. शाहरुख खान की 'दिलवाले' और रणवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' की बॉक्स ऑफिस टक्कर इतनी दमदार हो जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा. दोनों ही फिल्में अच्छा कमा रही हैं लेकिन रणवीर की फिल्म ने शाहरुख की फिल्म को पीछे छोड़ दिया. 'दिलवाले' की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत देखी गई थी पर 'बाजीराव मस्तानी' के आगे टिक नहीं पाई.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से बढ़कर है अमिताभ बच्चन का खत:
बॉलीवुड में जहां 100 करोड़ से लेकर 500 करोड़ क्लब के स्टार्स की इंडस्ट्री में चर्चा रहती है वहीं रणवीर का बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को खास तव्वजो नहीं देते. लेकिन हां उनके लिए सराहना जरूर मायने रखती है. दरअसल महानायक अमिताभ बच्चन ने 'बाजीराव मस्तानी' देखकर रणवीर सिंह की तारीफ की और खुद अपने हाथ से लिखा हुआ खत रणवीर सिंह तक भेजा, जिसे पाकर रणवीर बेहद खुश हुए और उस खत को संभाल कर रख लिया.

रणबीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, हां, मुझे महानायक अमिताभ बच्चन ने नोट भेजा है, उनका लिखा हुआ लेटर, वो अपने आप में एक अवॉर्ड है. आप मानेंगे नहीं मेरी जीती हुई सारी ट्रॉफी मेरे ड्राइंग रूम में हैं, लेकिन मिस्टर बच्चन के नोट को मैंने फ्रेम कराया घर पर रखने के बजाय मैंने उसे बैंक भेज दिया है और लॉकर के अंदर रख दिया है.

Advertisement

रणवीर की अदायगी के दर्शक के अलावा कई दिग्गज भी कायल हो गए हैं, इसलिए अगर उनके बाजीराव के किरदार को यह देखकर कहा जाए कि 'चीते की चाल, बाज की नजर और रणवीर के हुनर पर संदेह नहीं करते' तो गलत नहीं. आइए जानते हैं रणवीर के हुनर के बारे में इंडस्ट्री के जाने माने क्रिटिक्स का क्या कहना है.

'लम्बी रेस के घोड़े हैं रणवीर': तरन आदर्श (फिल्म ट्रेड ऐनेलीस्ट)
आप देखें की 'बाजीराव मस्तानी' का मुकाबला एक बड़ी फिल्म के साथ हुआ था, दोनों के बीच बिजनेस का गैप पहले तीन दिन तो काफी रहा, लेकिन बाद में यह काफी कम होता नजर आया. फिल्म को काफी स्वीकार किया गया है, साथ ही फिल्म के एक्टर्स को और खास तौर से रणवीर सिंह को बहुत सराहा गया है. उनके ऊपर काफी दारोमदार था कि‍ उन्हें खुद को साबित करना है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर्स लेकर आने हैं. तो रणवीर ने एक्टर के रूप में खुद को साबित कर दिया है. फिल्म इंडस्ट्री में आपको हमेशा आपकी पिछली फिल्म के आधार पर जांचा जाता है, और रणवीर ने संजय लीला भंसाली के साथ 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' में भी दमदार परफॉर्मेंस दी थी और इस बार भी उनकी फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी रफ्तार बहुत तेज है, और अब रणवीर सिंह की इंडस्ट्री में पोजीशन और भी मजबूत हो चुकी है, रणवीर अब ऐसा लगता है की 'लम्बी रेस के घोड़े हैं.'

Advertisement

'रणवीर सिंह को अब रोक पाना, मुश्किल है': वजीर सिंह (एडिटर: बॉक्स ऑफिस इंडिया)
'बाजीराव मस्तानी' के बाद अब रणवीर सिंह को रोक पाना बहुत मुश्किल है, उन्हें बहुत प्यार मिला है, सबसे ज्यादा उनकी एक्टिंग को सराहा गया है. मीडिया, क्रिटिक्स और दर्शकों ने उनकी जमकर तारीफ की है क्योंकि रणवीर ने सबको अपने एक्टिंग के जरिए आश्चर्यचकित किया है. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बढ़-चढ़कर दर्शक फिल्म के साथ-साथ रणवीर की प्रशंसा कर रहे हैं.

 कमाल की एनर्जी है रणवीर में:
रणवीर की अदायगी के अलावा उनकी एक और खास बात है वे है उनका एनर्जी लेवल, उन्हें कई इवेंट्स, शोज या फैन्स के बीच कभी भी देखें तो वह हर वक्त मस्ती के मूड में नजर आते हैं. शायद उनके व्यक्तित्व से जुड़ी यह एक बात भी उन्हें कई स्टार्स से अलग करती है. आप इन तस्वीरों के जरिए इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.

 रणवीर सिंह लव शव में भी अव्वल:

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी रणवीर सिंह बेहद रोमांटि‍क हैं. हालांकि उन्होंने अबतक कभी अपने रिश्ते का इजहार खुल कर नहीं किया लेकिन दीपिका पादुकोण संग उनके अफेयर की चर्चा अब आम है. चाहे रणवीर खुलकर इसका इजहार ना करें लेकिन दीपिका संग उनकी कैमिस्ट्री एक को-स्टार और एक दोस्त से बढ़कर ही नजर आती है. आइए जानते हैं दीपिका का क्या कहना है रणवीर सिंह को लेकर:

Advertisement

 दीपिका ने कहा, 'रणवीर मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं बहुत ही भावनात्मक और संवेदनशील हूं और असुरक्षित महसूस करने की वजह से जल्दी दुखी हो जाती हूं. मैं रणवीर के सामने अपने मन की कोई भी बात कह सकती हूं. मुझे उससे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती. वह मुझे कभी तकलीफ नहीं पहुंचा सकता. हमारा रिश्ता भरोसे और अंडरस्टैंडिंग का है. मैं उन्हें प्यार और उनकी इज्जत इसलिए करती हूं क्योंकि हमारे बीच एक कमाल का कनेक्शन है.'

डबस्मैश की रेस में भी रणवीर हैं टॉप पर:

हाल ही में रणवीर सिंह ने एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने घर आजा परदेसी पर डबस्मैश वीडियो बनाया है. रणवीर सिंह ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है यह तुम्हारे लिए खास संदेश है बाबा. उन्होंने यह वीडियो अपने एक्टर दोस्त अर्जुन कपूर को डेडीकेट किया.

@arjunkapoor a very special message for you Baba 😥 #BringArjunHome @ayushmannk

A video posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

 

Now this .. is Epic !!! :))) the Biggest 'B' of all @amitabhbachchan #BajiraoMastani @eros_now

A video posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर सिंह आए दिन अपने फैन्स के लिए अपने कई डबस्मैश वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं.

चलते-चलते पढ़े रणवीर सिंह का खास इंटरव्यू

Advertisement

अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को दर्शकों और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म को लेकर रणवीर से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

खबरों के मुताबिक पेशवा के वंशजों को आपका बाजीराव बनना नहीं पसंद था?
कई बातें चल रही हैं, मैं बस यही कहना चाहूंगा कि‍ पहले आप फिल्म देख लें फिर किसी निर्णय पर आएं.

एक राजा को नाचते हुए देखने पर भी कई लोगों ने आपत्ति जताई है.
मैं उस गाने से बहुत खुश हूं, हमें पता है कि‍ हम क्या बना रहे हैं, हम डॉक्यूमेंट्री नहीं बना रहे थे. इस फिल्म की शुरुआत में फिल्म के काल्पनिक होने की भी बात साफतौर से की गई है.

आपको लगता है की कॉन्ट्रोवर्सी होने से फिल्म को पब्लिसिटी मिलती है?
वैसी पब्लिसिटी किसे चाहिए? उससे बड़ी नेगेटिव फीलिंग आती है.

जब 'मुगल ए आजम' बनी थी तो शूटिंग के दौरान पृथ्वीराज कपूर पूरे वक्त अकबर की मुद्रा में रहते थे, क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ?
हां, किसी किरदार को पर्दे पर जीना, बहुत ही मुश्किल काम होता है, मैंने सि‍र के बाल निकलवाए, अपनी आवाज और बात करने का तरीका बदला, राजा की तरह बॉडी बनाई, 2-2 घंटे तैयारी में लग जाते थे. तो यह सब करने के बाद मैं बस 'बाजीराव' के मोड़ में रहता था.

Advertisement

आपका मराठी लहजा भी काफी दिलचस्प है, यह कैसे हुआ?
मैं लगभग 21 दिनों तक लगातार उसकी प्रैक्टिस करता रहा, और फिर जाकर वो मराठी लहजा कर पाया. मैंने 'बैंड बाजा बारात' के लिए दिल्ली वाला लहजा, और रामलीला के लिए 'गुजराती' तरीके से बात करने का ढंग भी सीखा. 'बाजीराव' के लिए ऋषिकेश जी मुझे यह भाषा सीखाते थे.

अमिताभ बच्चन भी आपके सेट पर आए थे, आपने उनके सामने 'मल्हारी' गाना परफॉर्म किया?
मैं बहुत खुश हुआ, वो आए, मैंने पैर छुआ और उनके सामने परफॉर्म किया.

दीपिका 'हॉलीवुड' जाने के लिए तैयार हैं, क्या कहना चाहेंगे?
मैं बहुत खुश हूं और उनके लिए काफी गर्व महसूस करता हूं.

लेकिन दीपिका ने अभी तक कन्फर्म नहीं किया है कि‍ वो हॉलीवुड की फिल्म कर रही हैं?
बहुत सी चीजें हैं जो वो कन्फर्म नहीं करती हैं. उनका करियर है आप उनको पूछो. मैं हिंदी फिल्में कर रहा हूं, मुझसे हिंदी फिल्मों के बारे में पूछो.

प्रियंका और दीपिका के बाद आपका हॉलीवुड जाने का कोई प्लान है?
मैं हिंदी फिल्मों पर फोकस करना चाहता हूं. मैं बचपन से ही हिंदी फिल्मों में काम करना चाहता था. मैं काफी खुश हूं. बाजीराव मस्तानी मेरी आठवी फिल्म है.

प्रियंका और दीपिका से आपने क्या सीखा है?
दोनों 'मल्टीटास्कर' हैं, मैं उनसे यह सीखना चाहता हूं. दोनों अच्छे से एक टाइम पर कई काम कर जाती हैं.

आपने आदित्य चोपड़ा और रानी को बेटी होने पर विश किया?
हां, मैंने फोन किया था और बधाई दी., उनके लिए काफी खुश हूं.

आप आदित्य चोपड़ा की ही फिल्म 'बेफि‍करे' भी करने वाले हैं, शूटिंग कब और कहां होगी?
फिल्म पूरी तरह से फ्रांस में शूट की जाएगी और जब मेरे बाल बड़े हो जाएंगे तो शूटिंग शुरू होगी.

क्या फिल्म के लिए आपने फ्रेंच भी सीखी है?
मुझे नही पता फ्रेंच सीखनी है या नहीं, अभी तक कोई काम नहीं किया है. मैं बस 'बाजीराव' के रिलीज होने का इन्तजार कर रहा था और अब छुट्टियों पर चल जाऊंगा.

आदित्य चोपड़ा ने हमेशा शाहरुख को ही डायरेक्ट किया है और अब आपको करेंगे?
मुझे गर्व महसूस होता है, शाहरुख महान एक्टर हैं और उनके बाद आदित्य के द्वारा मुझे सि‍लेक्ट किया जाना, मेरे लिए काफी गर्व की बात है.

दीपिका ने बताया की आपका म्यूजिक के प्रति रुझान भी है?
हां मैं तरह-तरह के वाद्ययंत्र बचपन में बजाता था. गुरुद्वारे में तबला भी बजाता था. लगभग 7 साल तक तबला बजाया. मैं थिएटर में भी काम करता था. गाना भी जानता था.

क्या आप एडल्ट कॉमेडी करना चाहेंगे?
अभी कुछ नहीं कह सकता, स्क्रिप्ट्स के आने पर ही बोल पाउंगा.

नया साल आ रहा है ऐसा क्या है जो आप करना चाहेंगे?
ज्यादा पानी पीना चाहूंगा, मेडिटेशन, कसरत, मोटर साइकिल फिर से चलाना चाहूंगा, अच्छा खाना खाऊंगा.

Advertisement
Advertisement