scorecardresearch
 

रणवीर को हुई शादी की थकान? दीपवीर का वीड‍ियो हुआ वायरल

रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण की शादी का जश्न अब तक जारी है. लेकिन इस ब‍िजी वेड‍िंग शेड्यूल की थकान रणवीर स‍िंह पर नजर आ रही है. ऐसा हाल ही में वायरल हुए वीड‍ियो में नजर आया.

Advertisement
X
रणवीर स‍िंह-दीप‍िका
रणवीर स‍िंह-दीप‍िका

Advertisement

रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण की शादी का जश्न अब तक जारी है. 14-15 नवंबर को हुए शादी के समारोह के बाद दीपवीर 20 नवंबर को बेंगलूरू आए हैं. यहां दीप‍िका के पैरेंट्स ने र‍िसेप्शन पार्टी रखी गई है. लेकिन इस ब‍िजी वेड‍िंग शेड्यूल की थकान रणवीर स‍िंह पर नजर आ रही है. ऐसा हाल ही में वायरल हुए वीड‍ियो में नजर आया.

दरअसल, सोशल मीड‍िया पर बेंगलुरु एयरपोर्ट का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो दीप‍िका संग रणवीर जब एयरपोर्ट से बाहर न‍िकलने लगे तो दीप‍िका ने सीढ़ियों का रास्ता चुना और रणवीर उनका साथ छोड़ एस्कलेटर से आते नजर आए. इस वीड‍ियो के सामने आते ही सोशल मीड‍िया पर रणवीर का मजाक बनना शुरू हो गया है. किसी यूजर ने उन्हें आलसी बता द‍िया तो किसी ने कहा अरे, दीप‍िका को छोड़कर क्यों चल द‍िए बाजीराव. कई फैंस दोनों के सपोर्ट में ये कहते नजर आ रहे हैं कि इस कपल की यही खास बात है कि दोनों ने एक-दूसरे को कभी बदला नहीं है.

Advertisement

यहां देखें वीड‍ियो...

View this post on Instagram

Lol 😀😀😀 she takes the steps while he takes the escalator #ranveersingh #deepikapadukone #DeepVeerKiShaadi @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें दीपिका और रणवीर बेंगलूरू में अपने पहले र‍िसेप्शन के लिए पहुंचे हुए हैं. इस पार्टी के बाद 28 नवंबर को मुंबई में एक पार्टी होनी है. दीपवीर की शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement