रणवीर सिंह अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण को रिझाने का कोई मौका नहीं गवाना चाहते. इन दिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म XXX The xander of cage की टोरंटो में हो रही शूटिंग में व्यस्त दीपिका पादुकोण को वैलेंटाइन सरप्राइज देने रणवीर सिंह कनाडा के लिए रवाना हुए.
इस वैलेंटाइन डे को रणवीर अपनी कथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण संग सेलिब्रेट करने क्या प्लान बनाया है. रणवीर ने स मौके पर दीपिका को खास सरप्राइज देने की सोची और वह उन्हें टोरंटो मिलने के लिए तड़के सुबह की फ्लाइट पकड़कर रवाना हो गए. सूत्रों के मुताबिक, रणवीर अपनी अगली फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ दिन फ्री रहना चाहते थे, इस ब्रेक की एक वजह शायद वैलेंटाइन डे को दीपिका संग सेलिब्रेट करना भी है क्योंकि वह इस मौके पर अकेले नहीं रहना चाहते.
दरअसल इस बात की जानकारी रणवीर के एक फैन विल वॉन्ग ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. टोरंटो एयरपोर्ट पर विल वॉन्ग ने रणवीर संग क्लिक
की गई इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'शानदार मुलाकात बॉलीवुड के बड़े स्टार और दीपिका पादुकोण के बॉयफ्रेंड के साथ. रणवीर
अपने प्यार के साथ वैलेंडाइन वीकेंड मनाने के लिए टोरंटो पहुंचे है.'
इस जानकारी के लिए शुक्रिया विल वॉन्ग.....रणवीर की इस खास वैलेंटाइन वीकेंड सेलिब्रेशन की तस्वीरों का उनके फैन्स को इंतजार रहेगा.