सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना कोई रनवीर सिंह से सीखे. डीओड्रेंट से लेकर मैंगो ड्रिंक तक के विज्ञापनों में हम बॉलीवुड के कलाकारों को सिडक्टिव लुक में देख चुके हैं. जॉन अब्राहम से लेकर अक्षय कुमार और कटनीरा कैफ से लेकर दीया मिर्जा तक विज्ञापनों में बोल्ड सीन्स देते नज़र आ चुके हैं. रनवीर कपूर इन सबसे एक कदम आगे निकल गए हैं.
सेलेब्रिटीज़ को शैंपू से लेकर क्रीम तक का प्रचार करते देखना आम बात है. लेकिन आज तक किसी भी सेलेब्रिटी ने कंडोम का ऐड नहीं किया. जिस देश में आज भी लोग खुलकर सेक्स से जुड़ी बात करने में हिचकते हैं, वहां एक बॉलीवुड एक्टर को कंडोम के लिए ऐड करते देखना दिलचस्प होगा. बहुत जल्द रनवीर सिंह कंडोम का ऐड करते नजर आएंगे. और ऐसा करने वाले वो पहले मेनसट्रीम एक्टर बन जाएंगे.
रनवीर सिंह के अनुसार 'सेफ सेक्स' के कॉनसेप्ट को बढ़ावा देना सामाज की भलाई से जुड़ा है. रनवीर के कॉन्फिडेंस और एटिट्यूड के साथ उनकी बढ़ती पॉपुलारिटी उन्हें इस एड के लिए परफेक्ट च्वॉइस बनाते हैं. ऐड की शूटींग 30 और 31 मार्च को होगी. फीमेल मॉडल के लिए ऑडिशन जारी है.