रोमांस और कैमिस्ट्री का जो जादू बड़े पर्दे पर शाहरुख और काजोल का रहा है, वैसा ही जलवा रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी चला रही है. रोमांस की गहराई को दिखाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पसंदीदा जोड़ी ये ऐसे ही नहीं बने हैं.
आज के समय की बॉलीवुड की यह सबसे हॉट जोड़ी भंसाली कैम्प से ही दो सुपरहिट फिल्में पहले ही दे चुकी है. 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' के बाद दोनों एक्टर्स एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की तैयारी में हैं.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें सुनने में आई थीं कि संजय लीला भंसाली अब संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' का रीमेक बनाने के मूड में हैं. भंसाली के एक करीबी सूत्र के अनुसार, 'भंसाली अब एक बिल्कुल अलग तरह की फिल्म बनाने के मूड में हैं. फिलहाल वह स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उनकी यह फिल्म एक मॉडर्न डे लव स्टोरी होगी जिसकी शूटिंग यूरोप में हो सकती है. इसमें संजय के फेवरेट एक्टर्स दीपिका और रणवीर होंगे.'
दीपिका और रणवीर ने बार-बार अपनी केमिस्ट्री और जबरदस्त एक्टिंग से फैन्स को हमेशा इम्प्रेस किया है. ये दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और असल जिंदगी में लव बर्ड्स होने का यह सबसे बड़ा फायदा है कि इन्हें ऑन-स्क्रीन रोमांस में किसी तरह की झिझक नहीं होती है. अभी तक भंसाली ने जितनी भी फिल्में बनाई हैं, उनमें एक इंडियन टच देखने को मिलता है. लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि अपनी इस मॉडर्न-डे लव स्टोरी में भंसाली क्या नया करेंगे.