scorecardresearch
 

'माई नेम इज लखन' में होंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह 'पद्मावती' की शूटिंग खत्म करेंगे और रोहित शेट्टी 'गोलमाल 4' की. उसके बाद ये दोनों शुरू करेंगे 'माई नेम इज लखन.' साल के आखिर तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

रणवीर सिंह जल्द बोलते नजर आएंगे 'माई नेम इज लखन'. असल में रोहित शेट्टी की तमन्ना थी 'राम लखन' का रीमेक बनाने की. लेकिन अब वे रीमेक नहीं बना रहे हैं, पर रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म का टाइिटल उन्होंने लॉक कर लिया है. नाम होगा- 'माई नेम इज लखन.'

ये हम पहले ही बता चुके हैं कि ये एक तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'टेंपर' का रीमेक होगी. 'टेंपर' पिछले साल की तेलुगु की सुपर हिट फिल्म थी. रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ने विग्यापन फिल्म में साथ काम किया है, लेकिन फिल्म इनकी साथ में पहली होगी.

रणवीर सिंह 'पद्मावती' की शूटिंग खत्म करेंगे और रोहित शेट्टी 'गोलमाल 4' की. उसके बाद ये दोनों शुरू करेंगे 'माई नेम इज लखन.' साल के आखिर तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.

Advertisement
Advertisement