scorecardresearch
 

Salaam Cricket 2019: जब मंच पर रणवीर सिंह ने छुए सुनील गावस्कर के पैर, मिले ये खास टिप्स

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 83 के प्रमोशन के लिए लॉर्ड्स में आयोजित इंडिया टुडे के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में पहुंचे.

Advertisement
X
सलाम क्रिकेट के मंच पर रणवीर सिंह
सलाम क्रिकेट के मंच पर रणवीर सिंह

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 83 के प्रमोशन के लिए लॉर्ड्स में आयोजित इंडिया टुडे के खास कार्यक्रम Salaam Cricket 2019 में पहुंचे. शो पर इंडिया टुडे के सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने सुनील गावस्कर, शेन वार्न के साथ खास बातचीत की. इस दौरान रणवीर सिंह ने शो पर पहुंचने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के पैर छुए.

सुनील गावस्कर ने बातचीत के दौरान रणवीर सिंह से कहा कि आपको न सिर्फ कपिल देव की तरह बॉलिंग करनी है बल्कि कपिल देव की तरह बैटिंग भी करनी है. तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. सुनील गावस्कर ने बताया कि रणवीर सिंह ने न सिर्फ कपिल देव से चीजें सीखीं हैं बल्कि उनके साथ तकरीबन 10 दिन बिताए हैं.

View this post on Instagram

Becoming the Hurricane 🌪 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk

Advertisement

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ रणवीर सिंह और उनकी रील लाइफ क्रिकेट टीम भी लॉर्ड्स पहुंच चुकी है. बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्होंने पिछले काफी वक्त से धर्मशाला में अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस की है.

View this post on Instagram

LEGEND!🏏👑 #KapilDev @83thefilm #blessed #journeybegins @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

सुनील गावस्कर ने सलाम क्रिकेट में बातचीत के दौरान बताया कि कपिल देव को वह सबसे शानदार एथलीट के तौर पर जानते हैं जो तकरीबन हर एक चीज में पारंगत थे. सुनील ने बताया कि कपिल देव न सिर्फ बॉलिंग और बैटिंग में शानदार थे बल्कि बाकी खेलों में भी वह कमाल के थे. चाहे ये गोल्फ हो, 100 मीटर की दौड़ हो या कोई और खेल, कपिल सारे काम शानदार तरीके से कर लेते थे.

Advertisement
Advertisement