संजय लीला भंसाली अपने प्रोजेक्ट इंशाअल्लाह को सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ करने के लिए तैयार थे. इस फिल्म की शूटिंग को जल्द शुरू किया जाना था लेकिन फिर ना जाने क्या हुआ कि भंसाली की इस फिल्म से सलमान खान ने किनारा कर लिया. इसके बाद ये प्रोजेक्ट हवा में लटका रह गया. इस प्रोजेक्ट के लटकने से फैंस भी काफी निराश हैं.
भले ही सलमान खान ने भंसाली की फिल्म को छोड़ दिया हो लेकिन एक्ट्रेस आलिया भट्ट अभी भी उनके दूसरे प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. काफी समय से खबरें आ रही हैं कि आलिया भट्ट, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई में लीड रोल निभाती दिखने वाली हैं. हाल ही में ये खबर भी आई थी कि इस फिल्म में आलिया के साथ कार्तिक आर्यन को लिया जाएगा. हालांकि अभी तक कुछ भी पक्का नहीं किया गया है.
रणवीर सिंह ने ठुकराई भंसाली की फिल्म?
अब भंसाली और आलिया की इस नई फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस नाराज होने वाले हैं. खबर है कि संजय लीला भंसाली इस नई फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले थे और उन्होने फिल्म में कैमियो करने के लिए रणवीर सिंह को ऑफर दिया था. इस ऑफर को रणवीर सिंह ने ठुकरा दिया है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, रणवीर ने भंसाली की फिल्म में काम करने के ऑफर को ना कह दिया है. माना जा रहा है कि रणवीर सिंह के ना बोलने की वजह से उनकी गली बॉय की को-स्टार आलिया भट्ट उनसे खफा हो गई हैं.
View this post on Instagram
ये खबर सभी के लिए चौंकाने वाली है क्योंकि रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली ने अभी तक तीन फिल्मों में साथ काम किया हुआ है. रणवीर ने भंसाली की फिल्मों गोलियों की रासलीला: राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में काम किया था. इन दोनों की जोड़ी और काम की खूब सराहना होती रही है. हालांकि रणवीर को फिल्म का ऑफर मिलने और उनके ना करने की बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. अब इसमें कितना सच है ये तो भंसाली और बाकि दो एक्टर्स को ही पता है.
ये रिश्ता... फेम एक्ट्रेस की शादी जल्द, मेहंदी फंक्शन में दिखा रॉयल लुक
View this post on Instagram
रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे डायरेक्टर कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 में काम कर रहे हैं. ये फिल्म अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.