बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ऑपरेशन थिएटर पहुंच गए हैं. हालांकि अभी तक से साफ नहीं हो पाया है कि इसकी वजह क्या है. लेकिन शनिवार सुबह रणवीर ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर से ट्वीट कर सबको चौंका दिया.
Live tweet from the operation theatre !! pic.twitter.com/jVud7qKFOL
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 4, 2015
About to get knocked out!
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 4, 2015
He injected my neck ! Whoa! !
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 4, 2015
इस ट्वीट के बाद रणवीर के फैंस खासे परेशान हो गए. कई लोगों का मानना है कि ये करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' की शूटिंग का हिस्सा है. लेकिन अब सच्चाई क्या है शायद इसके बारे में सिर्फ रणवीर ही बता सकते हैं.रणवीर के इस ट्वीट के बाद उनके दोस्त अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर रणवीर की खिंचाई की है.