रणवीर सिंह ने कुछ दिनों पहले अपना जन्मदिन मनाया. पद्मावत स्टारर रणवीर को हर तरफ से ढेरों बधाइयां मिलीं. बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश किया. गुरुवार रात रणवीर ने अक्षय की बर्थडे विश का जवाब दिया है और बताया कि बचपन में वो अक्षय को फॉलो करते थे.
ट्विटर पर अक्षय कुमार के ट्वीट का जवाब देते हुए रणवीर ने लिखा- ''बचपन में मैं बड़ा होकर आपके जैसा बनना चाहता था. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं सर.'' इससे पहले रणवीर को विश करते हुए अक्षय ने लिखा था ''प्रभावशाली और ऊर्जावान शख्सियत, जो हमेशा आपके चेहरे पर एक स्माइल ला देता है. आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.''
When I grow up, I want to be like @akshaykumar ! 😘😘😘😘 Love you Sir ! https://t.co/MTbD4aKa9p
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 12, 2018
रणवीर ने इस बार अपने जन्मदिन पर कुछ खास नहीं किया. वो फिल्म सिंबा की शूटिंग में व्यस्त थे. इसके अलावा उनके पास अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ भी समय बिताने का मौका नहीं था. सिंबा फिल्म में रणवीर एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं.
गोल्ड का नया गाना रिलीज, नशे में धुत होकर नाच रहे अक्षय कुमार
इसके अलावा उनके पास दो और फिल्में भी हैं. जिनमें से एक फिल्म 'गली ब्वाए' है और दूसरी '83' है. गली ब्वाए का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं. बतानें की जरूरत नहीं कि इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में रणवीर द्वारा निभाए गए अलाउद्दीन खिलजी के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था.