दिल्ली यूनिवर्सिटी में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' का नया गाना 'खुलके डुलके' रिलीज किया. आदित्य चोपड़ा की फिल्म हो और उसमें पंजाबी गाना ना हो ऐसा कैसे हो सकता है.
गाने को पंजाबी पॉप सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल और हर्षदीप कौर ने गाया है. गाने के विशाल-शेखर ने कंपोज किया है. गाने में यूथ के एन्जॉयमेंट और बेफिक्र अंदाज को दिखाया गया है. सभी प्रोमोज और गानों की तरह इस गाने का एनर्जी लेवल भी बहुत हाई है. जैसी की उम्मीद की जा सकती है यह गाना भी किस के साथ खत्म होती है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में गाने के लॉन्च के वक्त रणवीर कलरफुल आउटफिट में नजर आए. वहीं वाणी ने ब्लू डेनिम और ब्लैक टॉप पहना था. बता दें कि यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी.
.@RanveerOfficial & @Vaaniofficial sure know to set the stage on fire with those moves! #BefikreInDelhi #KhulkeDulke pic.twitter.com/BqHMMjccoT
— #Befikre (@befikrethefilm) November 23, 2016
Delhi couldn't help but ROAR with excitement #KhulkeDulke for @RanveerOfficial & @Vaaniofficial pic.twitter.com/COZp0f7GU2
— #Befikre (@befikrethefilm) November 23, 2016
आप भी देखें यह गाना: