scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में रणवीर-वाणी ने रिलीज किया 'बेफिक्रे' का नया गाना 'खुलके डुलके'

दिल्ली यूनिवर्सिटी में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' का नया गाना 'खुलके डुलके' रिलीज किया.

Advertisement
X
बेफिक्रे का पोस्टर
बेफिक्रे का पोस्टर

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' का नया गाना 'खुलके डुलके' रिलीज किया. आदित्य चोपड़ा की फिल्म हो और उसमें पंजाबी गाना ना हो ऐसा कैसे हो सकता है.

गाने को पंजाबी पॉप सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल और हर्षदीप कौर ने गाया है. गाने के विशाल-शेखर ने कंपोज किया है. गाने में यूथ के एन्जॉयमेंट और बेफिक्र अंदाज को दिखाया गया है. सभी प्रोमोज और गानों की तरह इस गाने का एनर्जी लेवल भी बहुत हाई है. जैसी की उम्मीद की जा सकती है यह गाना भी किस के साथ खत्म होती है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में गाने के लॉन्च के वक्त रणवीर कलरफुल आउटफिट में नजर आए. वहीं वाणी ने ब्लू डेनिम और ब्लैक टॉप पहना था. बता दें कि यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

 

 

आप भी देखें यह गाना:

Advertisement
Advertisement