scorecardresearch
 

कमाई की रफ्तार पकड़े हुए है रणवीर-वाणी की 'बेफिक्रे'

फिल्म 'बेफिक्रे' काे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है, जानें अभी तक कितनी कमाई कर पाई रणवीर की ये फिल्म...

Advertisement
X
फिल्म 'बेफिक्रे' में वाणी और रणवीर
फिल्म 'बेफिक्रे' में वाणी और रणवीर

Advertisement

आदित्य चोपड़ा निर्देशित वाणी कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म 'बेफिक्रे' शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉस मिल रहा है. रणवीर सिंह और वाणी कपूर की केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है. इस फिल्म ने अभी तक 39.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'बेफिक्रे की शुक्रवार की कमाई 10.36 करोड़, शनिवार 11.60 करोड़, रविवार 12.40 करोड़, सोमवार 5.20 करोड़, कुल 39.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.'

'बेफिक्रे' की लागत 55 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जबकि इसके प्रमोशन में 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस तरह कुल लागत 70 करोड़ रुपये ही है. फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर की कैमेट्री यंगस्टर्स को काफी पसंद आ रही है. पहली बार ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई है.

Advertisement

आपको बता दें कि यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म को भारत में सिर्फ 2100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

Advertisement
Advertisement