संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर ने जिस तरह से उनका किरदार निभाया, उसकी काफी प्रशंसा हो रही है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी हूबहू रणबीर जैसा ही है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि संजू के रोल के लिए रणबीर नहीं, बल्कि कोई और एक्टर पहली पसंद था.
इस एक्टर का नाम है रणवीर सिंह. प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने टेलीग्राफ से कहा, "जब राजकुमार हिरानी ने मुझसे संजय दत्त की बायोपिक के बारे में कहा तो मैंने उनसे पूछा- ऐसा क्या है संजय दत्त की लाइफ में कि फिल्म बनाई जाए? इससे अच्छा है मेरी लाइफ पर बना लीजिए. मैंने जवानी में कश्मीर छोड़ा और मुंबई आकर संघर्ष किया. आप और अभिजात जोशी अपना दिमाग खो चुके हो"
जब ऋषि कपूर ने संजय दत्त से कहा- मेरे बेटे को बिगाड़ना बंद करो
Sanju की 'माधुरी' ने कहा- 'नॉटी बच्चे हैं रणबीर कपूर'
इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा को लगा कि संजू का रोल रणबीर की बजाय रणवीर सिंह बेहतर निभा सकते हैं. बाद में हिरानी ने उन्हें रणबीर के नाम पर सहमत कर लिया. उन्हें लगा कि रणबीर संजय के इमोशन्स को बेहतर परदे पर उतार सकते हैं.
बता दें. 'संजू' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में सोनम कपूर, विक्की कौशल, दीया मिर्जा, परेश रावल और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है.