पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को धमकाने के बाद अब करणी सेना का गुस्सा फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल कर रहे रणवीर सिंह पर फूटा है. करणी सेना के चीफ ने आरोप लगाया कि फिल्म में विवादित सीन हैं.
लोकेंद्र सिंह ने रणवीर सिंह के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा, 'रणवीर कह चुके हैं कि दीपिका के साथ अगर कोई अंतरंग सीन है तो मैं विलेन नहीं उससे भी नीचे का रोल कर लूंगा. रणवीर, दीपिका पादुकोण दिखाते रहे अंतरंग दृश्य, पर अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती को हम नहीं दिखाने देंगे.' बता दें कि दीपिका और रणवीर एक-दूसरे के रिलेशनशिप्स में भी हैं.
चित्तौड़गढ़ में प्रोटेस्ट के दौरान फायरिंग, सामने आया पद्मावती का 37वां वंशज
लोकेंद्र ने कहा, '27 जनवरी को बच्चे ताली बजा रहे थे, भंसाली ने सिर घुसेड़ दिया. थप्पड़ लग गया. जैसे तोप चल गई हो. पूरी दुनिया में बहस का मुद्दा बन गया कि करणी सेना ने थप्पड़ मारा. क्या मेरी बहन-बेटी पर, मेरी इज्जत-आबरू पर कोई उंगली उठाए तो मैं थप्पड़ मारने लायक भी नहीं रहा.' लोकेंद्र ने कहा, किसी भी हालत में 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज नहीं होगी.पद्मावती: शादी के कार्ड पर 4 लाइन की भावुक कविता, फिल्म का विरोध
मैं पद्मावती का वंशज
'पद्मावती' का विरोध कर रहे करणी सेना के चीफ लोकेंद्र सिंह ने खुद को पद्मावती की 37वीं पीढ़ी का वंशज बताया है. उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड को कोई अधिकार नहीं कि वह ऐसी फिल्म को पास करे जिसमें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है. हमें कब तक इन सब चीजों को सहन करना होगा. यह कहा जा रहा है कि कोई पद्मावती नहीं थी. अगर ऐसा है तो मैं कहां से आया? मैं पद्मावती की 37वीं पीढ़ी का वंशज हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी हालत में पद्मावती को रिलीज नहीं किया जा सकता.' दीपिका राष्ट्रपति हैं या प्रधानमंत्री? हमने 1 दिसंबर को पद्मावती के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया है.