India today conclave 2019 केंद्र सरकार ने हाल ही में देश की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ख़ास फैसले लिए थे. इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने इसका स्वागत भी किया था. करण जौहर, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे कई सुपरस्टार्स पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली भी पहुंचे थे. उस दौरान पीएम मोदी की इन सभी सितारों के साथ रणवीर की भी एक तस्वीर वायरल हुई थी.
रणवीर ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. तस्वीर में रणवीर, पीएम मोदी को गले लगाते नजर आए थे. अब इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में रणवीर ने मोदी से मिले एक ख़ास मैसेज का जिक्र किया है. इंडिया टुडे के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता के साथ बातचीत में रणवीर ने पहली बार बताया, "पीएम मोदी के साथ मिलना काफी अच्छा अनुभव था. हमें कुछ अच्छी खबरें मिलीं, जिनमें से एक यह थी कि फिल्मों से जीएसटी कम कर दिया गया जो हमारी इंडस्ट्री के लिए अच्छी बात है. इसके अलावा हमें सिंगल विंडो क्लियरेंस भी मिल गई. हमारे प्रोड्यूसर्स के लिए ये अच्छी खबर है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मोदी से कौन सा मैसेज मिला ?
रणवीर सिंह ने बताया, उन्हें पीएम मोदी से एक खास संदेश भी मिला है. कहा "पीएम मोदी ने मुझे एक खास संदेश दिया. उन्होंने कहा था कि आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप वन इंडिया, यूनिटी और सभी को साथ लेकर चलने वाली फिल्मों का निर्माण करें और अपनी फिल्मों में इस पर जोर दें. मैं तो इस समय कबीर खान की फिल्म 83 में इसे कर रहा हूं. यह भारत की ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर आधारित है. ये फिल्म अपने आप में एक खास यूनिटी का संदेश देती है."
रणवीर ने बताया इसमें उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम सभी तरफ के लोग हैं. यह टीम इंडिया है.
गौरतलब है कि कबीर खान की फिल्म 83 में रणवीर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसमें वो क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं. फिल्म भारत की विश्व कप जीत पर आधारित है.