scorecardresearch
 

मिस्टर इंडिया 2 में साथ आएंगे रणवीर सिंह-शाहरुख खान! ये एक्टर करेगा मोगैंबो का रोल

चर्चा है कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर जल्द ही 1987 की क्लासिक मूवी मिस्टर इंडिया का रीमेक लेकर आ रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

Advertisement
X
शाहरुख खान-रणवीर सिंह
शाहरुख खान-रणवीर सिंह

Advertisement

शाहरुख खान पिछले एक साल से फिल्मों से दूर हैं. आख‍िरी बार उन्हें 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. लेकिन लगता है जल्द ही शाहरुख के फैंस का यह इंतजार खत्म होने वाला है. जी हां, चर्चा है कि शाहरुख खान जल्द ही रणवीर सिंह के साथ मिस्टर इंडिया 2 में नजर आने वाले हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर अली अब्बास जफर जल्द ही अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. यह 1987 की क्लासिक मूवी मिस्टर इंडिया की रीमेक होगी. इस रीमेक में रणवीर सिंह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. खबर थी कि अली अब्बास मिस्टर इंडिया को एक फ्रेश स्प‍िन ऑफ और कॉन्टेंपररी सेटअप देने की सोच रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने मुहूर्त पर किया दिलचस्प ट्वीट, कहा- जिंदगी और मौत निश्च‍ित

Advertisement

मोगैंबो के रोल के लिए इन्हें किया एप्रोच

चर्चा है कि फिल्म के निर्माता रणवीर से अनिल कपूर के रोल के लिए संपर्क कर रहे हैं. वहीं मोगैंबो के रोल के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है. इसके अलावा यह भी चर्चा है कि यह फिल्म रीमेक से ज्यादा एक स्प‍िन ऑफ होगी.

RSS चीफ मोहन भागवत पर भड़कीं सोनम कपूर, तलाक पर दिए बयान को बताया मूर्खतापूर्ण

फिलहाल इस प्रोजेक्ट के बारे में शाहरुख की ओर से कोई कंफर्मेशन नहीं मिली है. पर रणवीर को यह रोल पसंद आया है और वो अनिल कपूर के रोल के लिए एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी.

रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगे. यह 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है. रणवीर ने इस फिल्म में कपिल देव का रोल प्ले किया है.

Advertisement
Advertisement