अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'लुटेरा' की शूटिंग पूरी होने से खासे उत्साहित हैं. फिल्म में वह अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे और उनका कहना है कि यह एक अच्छी फिल्म साबित होगी.
27 वर्षीय रणवीर ने 'शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी' की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे कहा, 'लुटेरा की शूटिंग पूरी हो गई है और जिस ढंग से काम हुआ हैं, मैं उससे बहुत रोमांचित हूं.'
उन्होंने कहा, 'बहुत संतुष्टि मिली और इसका सारा श्रेय हमारे निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी को जाता है. मैं समझता हूं कि उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है. मैं वास्तव में इसके प्रदर्शित होने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' 'लुटेरा' अगले वर्ष 29 मार्च को प्रदर्शित होगी.
इस मौके पर रणवीर ने यह भी बताया कि वह संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'रामलीला' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.