रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' का टीजर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही रणवीर सिंह का लुक भी वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर का किरदार हॉलीवुड फिल्म 8 Mile के स्टार एमिनेम से मिलता-जुलता है. इस फिल्म में एमिनेम का किरदार रैपर का ही था.
8 Mile एक सेमी बायोग्राफीकल फिल्म है. इसे बेस्ट सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. गली बॉय की बात करें तो रैपर के किरदार में रणवीर प्रभावी लग रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कड़ी मशक्कत भी की. रैपर्स के साथ उनके कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे. टीजर में रणवीर ने स्पिटफायर के लिरिक्स को अपनी आवाज दी है. बीट बॉक्सिंग डी-सायफर और बिग रॉ ने की है. मूवी का ट्रेलर 9 जनवरी को रिलीज होगा और फिल्म 14 फरवरी पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी मुंबई की चाॅल में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और एक साधारण लड़के के संघर्ष की कहानी. टीजर के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म में रणवीर का किरदार मुस्लिम लड़के का है. उनके अपोजिट आलिया का गेटअप भी इसे पुख्ता कर रहा है. मुंबई में एक लड़का है जो रैप करता है. संभवत: वह आलिया भट्ट से प्रेम में भी है. रणवीर, धर्म जाति की राजनीतिक लड़ाई के बीच बेरोजगारी में बड़ा सपना देख रहे हैं. उनके सपने में कुछ दोस्त भी हैं, शहर के कुछ गुमनाम, लेकिन हुनरमंद लड़के. और कुछ रोड़े भी.
रैप करने वाले लड़के हुनरमंद हैं, लेकिन उन्हें कोई मुकाम नहीं मिला है. ये लोग समाज की मौजूदा दिक्कतों को रैप के जरिए बताते हैं. गली मोहल्ले, लोकल ट्रेनों से होता हुआ उनका रैप लोकप्रिय होता जाता है. और फिर रणवीर सिंह को संभवत: हाई सोसायटी की कल्कि कोचालिन के जरिए बड़ा मौका भी मिलता. फिल्म में प्रेम त्रिकोण नजर आ रहा है. फिल्म में हीप हॉप के रियल वर्ल्ड को दिखाने की कोशिश नजर आ रही है. कुल मिलाकर कहानी एक रैपर के प्रेम और संघर्ष की है.
यहां देखें टीजर